LLRM-वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया

LLRM-वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया
Share

LLRM-वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया,  लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के फार्मेसी विभाग में फार्मासिस्ट डे बहुत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता,विशिष्ट अतिथि डॉ धीरज बालियान प्रमुख अधीक्षक सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ एवं विशेष अतिथि डॉ योगेश माणिक डीन पैरामेडिकल पाठ्यक्रम मेडिकल कॉलेज मेरठ, फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विभु साहनी व डॉ एस के पालीवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया एवं सरस्वती वंदना का आयोजन किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग के छात्रों हेतु विभिन्न लघु नाटिका,नृत्य,भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें फार्मेसी विभाग के छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन फिजियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ललिता चौधरी, फ़ार्माकोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मोनिका शर्मा तथा पैथोलॉजी विभाग की आचार्य डॉ नेहा सिंह ने किया । फार्मेसी विभाग के आचार्य डॉ प्रदीप यादव व सह आचार्य डॉ अमरेन्द्र कुमार चौधरी ने पोस्टर प्रतियोगिता में मूल्यांकन टीम का सहयोग किया।
उपरोक्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मंच का संचालन फार्मेसी विभाग की सहायक आचार्य डॉ रितु गुप्ता एवं डॉ राहुल सिंह व फार्मेसी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव फार्मेसी विभाग के आचार्य डॉ प्रदीप यादव द्वारा दिया गया।
डॉ आरसी गुप्ता ने फार्मेसी पाठ्यक्रम के सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि फार्मेसी पाठ्यक्रम चिकित्सा सवर्ग का एक महत्वपूर्ण अंग है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि डॉ योगेश माणिक ने फार्मेसी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।
फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विभु साहनी ने विद्यार्थियों को फार्मेसी क्षेत्र के भविष्य संबंधी विस्तृत जानकारी दी।
उपरोक्त कार्यक्रम 25 सितंबर 2024 को किया जाना था परंतु विद्यार्थियों की चल रही परीक्षा के मद्देनज़र इस कार्यक्रम को 3 अक्टूबर 2024 को धूमधाम से मनाया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग की सहायक आचार्य डॉ रितु गुप्ता,डॉ राहुल सिंह व डॉ वंदना सिंह का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग के कर्मठ कर्मचारी श्री सुधीर शर्मा व श्री नितिन तोमर को प्रशस्ति पत्र भी दिये गये।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के डॉ एस के पालीवाल,डॉ प्रदीप कुमार, डॉक्टर नीरज मसंद, श्री मणिकांत,श्री सुनील एवं फार्मेसी पाठ्यक्रम के विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर विभु साहनी को कार्यक्रम के सफल संयोजन हेतु शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में भी इस तरह के ज्ञानवर्धक में कार्यक्रम को आयोजित किए जाने हेतु प्रेरित किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *