निगम वार्ड 48 के हालात विस्फाेटक, मेरठ नगर निगम वार्ड 48 के हालात विस्फोटक हो गए हैं। यहां कभी भी महामारी का विस्फोट हो वार्ड नंबर 48 माधव पुरम सेक्टर 3 के ब्लॉक 1b में जगह जगह सीवर लबालब भर गए हैं जिस कारण सीवर का पानी गलियों में भर गया है। मदरसा फैजुल कुरान वाली गली, आबाद खान वाली गली, शहजाद मैहर वाली गली, स्वर्गीय लाला सुरेश चंद वाली गली, डॉक्टर जावेद वाली गली, सोनू वाली गली जगह-जगह से सीवर लबालब भर गए हैं, जिस कारण पानी गलियों में भर गया है और उसमें मच्छर उत्पन्न हो गए हैं, जिस कारण पूरे क्षेत्र में संक्रामक बीमारी डेंगू खांसी बुखार नजला एवं वैश्विक महामारी कोरोना कोरोना की आशंका है। यहां बच्चे बूढ़े महिलाएं बीमार हो रहे हैं लेकिन सीवर सफाई कर्मचारियों की आपस की राजनीति के कारण यह क्षेत्र गंदगी के ढेर पर समाया हुआ है जब सीवर सफाई कर्मी आते हैं तो अपने साथ पूरे औजार नहीं लेकर आते तथा गाड़ी के इंतजार में बैठकर समय व्यतीत करते रहते हैं। जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ा है। इसको लेकर सपा नेता अफजाल सैफी व अन्य सोहनलाल एडवोकेट पूर्व पार्षद नगर निगम मेरठ गुड्डू कुरैशी माधवपुरम मेरठ ओमकार सहाय माधवपुरम मेरठ अजहर खान माधवपुरम आबादखान माधवपुरम मेरठ ओमकार सहाय माधवपुरम मेरठ डॉक्टर जावेद माधवपुरम मेरठ मास्टर अनवर अब्बासी तालिब मंसूरी ने नगरायुक्त को एक बार फिर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से वह सभी सीवरोकी सफाई की तली झाड़ कराई जाए मैनुअल तरीके से जिससे क्षेत्र की जनता को करीब 6 माह तक राहत मिल सके। ज्ञापन, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, सहायक नगर आयुक्त, मुख्य महाप्रबंधक जल, सहायक अभियंता जल, अवर अभियंता जल, संजीव सिंह ठेकेदार सीवर वार्ड 48 माधवपुरम, राजेंद्र सिंह सैनी प्रभारी कुआं सीवर वार्ड 48 माधवपुरम, व अजय सिंह सीवर सफाई मित्र वार्ड 48 माधवपुरम को भी दिया गया है।