LLRM में कैंसर सिकाई मशीन चालू, कैंसर के मरीजों की सिकाई सुविधा आरम्भ हुयी। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में आज से कैंसर के मरीजों की सिकाई की सुविधा शुरू कर दी गयी है। मेडिकल कॉलेज के रेडियोथेरैपी के विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष सिंह ने बताया कि विभाग में स्थापित सिकाई मसीन में रेडियो सोर्स कोबाल्ट प्रतिस्थापित करने की प्रक्रिया एक माह पूर्व ही कर ली गयी थी( ।एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड ने कल बुधवार 18 अप्रेल को मरीजो के इलाज की अनुमति प्रदान की। गुरूवार से पहली बार मरीजों की सिकाई की गयी। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया की मेडिकल कालेज में यह सुविधा उपलब्ध होगी। इस सुविधा से मेरठ मण्डल का आम जनमानस लाभान्वित होंगा। मेडिकल के प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता के कार्यकाल में एलएलआरएम मेडिकल के लिए यह एक और बड़ी उपलब्धी है। यहां मेरठ ही नहीं बल्कि वेस्ट यूपी में अरसे से एलएलआरएम में आने वाले कैंसर मरीज इसकी मांग कर रहे थे, खुद डा. आरसी गुप्ता भी इसके लिए शासन स्तर पर तमाम प्रयासों में लगे थे। डा. गुप्ता के प्रयासों की बदौलत ही यह सब संभव हो सका है। अब कैंसर मरीजों को महंगे प्राइवेट अस्पतालों से मुक्ति मिल सकेगी। डा. आरसी गुप्ता ने हालांकि अभी खुलासा तो नहीं किया है लेकिन बातों बातों में उन्होंने संकेत जरूर दे दिया है कि एलएलआरएम मेडिकल मेरठ के लिए बहुत जल्द अच्छी खबर उनकी ओर से दी जाएगी। यह सब सरकार के सहयोग से ही संभव हो पा रहा है। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया की मसीन सोर्स न होने की वजह से बंद पड़ी थी उत्तर प्रदेश शासन से लगातार पत्राचार किया गया शासन द्वारा सोर्स मुहैया करवाया गया। रेडियोथेरेपी की मसीन अब पूर्ण रूप से क्रियाशील है। मै आशा करता हूँ कि कैंसर के मरीजों को सुविधा का लाभ मिलेगा। मैं रेडियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष सिंह, डॉ ए के तिवारी एवम पूरी टीम को बधाई देता हूँ और यह अपेक्षा करता हूँ कि रेडियोथेरेपी विभाग की पूरी टीम भविष्य में पूरे लग्न और उत्साह से कार्य करती रहेगी।