भरत मिलाप शोभायात्रा में हंगामा मारपीट, मेरठ
मेरठ। शहर रामलीला कमेटी की ओर से मंगलवार को शहर में निकाली जा रही भरत मिलाप की शोभायात्रा के बैली बाजार चौराहे पर पहुंचने पर हंगामा हो गया। इस यात्रा में सहयोगी के रूप में शामिल एक युवक के साथ दर्जन भर युवकों ने जमकर मारपीट कर दी। वहां हंगामा हो गया। यात्रा काफी देर तक रूकी रही। युवक को बचाने आए पदाधिकारियों से भी मारपीट की गयी। बाद में पुलिस के पहुंचने पर हमलावर वहां से भाग खडेÞ हुए। कोतवाली के भाटवाडा निवासी दीपक शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा भरत मिलाप शोभायात्रा में कार्यकर्ता के रूप में शामिल था। उसका काम शोभायात्रा को आगे बढ़ाने का था। जब शोभायात्रा वैली बाजार चौराहे के समीप पहुंची। उसी दौरान कुछ युवक अचानक वहां आ धमके। उन्होंने दीपक को खींच लिया और उस पर लात घूंसे बरसाते शुरू कर दिए। यह देखकर वहां हंगामा मच मचा। शोभायात्रा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी दीपक को बचाने के लिए आगे आए तो आरोप है कि उनसे भी मारपीट कर दी गयी। शोभायात्रा में पुलिस वाले भी शामिल थे। मारपीट की जानकारी वो तेजी से दौड़कर पहुंचे। उन्हें आता देखकर दीपक को पीट रहे युवक वहां से भाग खडेÞ हुए। घायल दीपक को लेकर पुलिस वाले जिला अस्पताल पहुंचे। इंस्पेक्टर देहलीगेट विनय कुमार ने बताया कि घायल ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। हमलावर पोदीवाड़ा के बताए जाते हैं। वहीं दूसरी ओर दीपक का कहना है कि वह हमलावरों को पहचानता है।