सफाई के बजाए प्रधान की दबंगई

सफाई के बजाए प्रधान की दबंगई
Share

सफाई के बजाए प्रधान की दबंगई, इलाके में बजाए साफ सफाई कराने तथा लोगों को बीमारियों से बचाने के जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों में सहयोग करने के गांव का प्रधान सफाई कराने का आग्रह करने पर दबंगई पर उतारू है। लोगों ने इस संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए अवगत कराया है कि मेरठ के  रोहटा क्षेत्र में  सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी स्वास्थ्य सेवाओं को ग्राम प्रधान जमकर पलीता लगा रहे हैं। साथ ही किसी भी अधिकारी से, शिकायत तक करने की बात भी कहते हुए नही झिझकते। मामला थाना रोहटा क्षेत्र के कस्बा रोहटा का है जहाँ गलियों एवं मुख्य चौराहों पर गन्दगी पर ढेर लगे हुए हैं। जिनसे उठती बदबू से राहगीरों सहित क्षेत्रीय लोगो का जीना दुश्वार हो चुका है गन्दगी के ढेर में पनप रहे मच्छरों से बीमारी के संक्रमण का खतरा ओर भी ज्यादा बढ़ गया है। इस सम्बंध में बात करने पर ग्राम प्रधान चंद्रपाल का कहना है कि अभी रुको तो सफाई के नाम पर 50 रुपये प्रति घर से वसूली भी की जायेगी। साथ ही दबंगई करते हुए यह कहकर टरका दिया कि, एक सफाईकर्मी क्या क्या करेगा। जिस अधिकारी से जो शिकायत करनी है करो तुम मुझपर कोई कार्यवाही नही करा पाओगे। उक्त मामले से अवगत कराने पर सीडीओ शशांक चौधरी ने डीपीआरओ से शिकायत करने की बात कहते हुए अपना पल्ला छाड़ लिया।

मुसीबत बन गयी स्वैप मशीन

[11:37, 11/02/2023] Press Parvesh Kumar बुलन्दवाणी समाचार पत्र: मेरठ। रोहटा। जनपद मेरठ के थाना रोहटा क्षेत्र के कस्बा रोहटा के एक व्यापारी ने बीते करीब दो माह पूर्व अपनी दुकान पर SBI की स्वेप मशीन लगवाई थी। जिसमे सैल की रकम अक्सर लेट आने लगी। बीते 27 जनवरी को व्यापारी ने स्वेप मशीन से 2000 की सैल की थी। जिसकी रकम अगले दिन 24 घन्टे बीतने के बाद भी व्यापारी के खाते में नही आई।परेशान होकर व्यापारी ने सम्बंधित अधिकारी से उक्त रकम भेजने को कहा तो उसे आजकल आजकल करके टरकाते रहे। बीती 27 जनवरी से पीड़ित व्यापारी मशीन लगाने वाले अनिल कुमार नामक युवक से 30 बार शिकायत कर चुका है लेकिन रकम वापस नही आई जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने उक्त मामले की लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *