डीएम साहब! मुसीबत साबित होगा सुलभ शौचालय

डीएम साहब! मुसीबत साबित होगा सुलभ शौचालय
Share

डीएम साहब! मुसीबत साबित होगा सुलभ शौचालय,
मेरठ /  कोतवाली थाना क्षेत्र के बेहद भीड़ वाले बुढ़ाना गेट स्थित जिमखाना मैदान में बनाए जा रहे सुभल शौचालयों को खामियों का पुलिंदा बताते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विपुल सिंहल ने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेकर सही तरह से निर्माण कराए जाने की मांग की है। उन्होंने डीएम कोअ वगत कराया है कि जीमखाना मैदान में जो सुलभ शौचालय बनवाया जा रहा है वह लगभग तैयारी पर है। शौचालय का 75% हिस्सा मैदान के अंदर है तथा 25% हिस्सा मैदान के बाहर मुख्य मार्ग पर नाली के ऊपर बना दिया गया है। इस शौचालय का सभी मल मूत्र पानी बाहर सड़क पर पाइप के द्वारा निकलने की व्यवस्था की गई है। सड़क पर बनी हुई नाली पहले ही बंद की जा चुकी है, जिसको अनेकों बार नगर निगम अधिकारियों को लिख कर दिए जाने के बाद भी नहीं खोला गया। शौचालय का मल मूत्र कहां जाएगा यह एक चिंता का विषय है। यह शौचालय नाली के ऊपर क्यों बनाया गया यह भी जांच का विषय है। शौचालय तो बाहर आ चुका है। विपुल सिंहल का कहना है कि इसके दोनों और बने नाले को पुन: बनाया जाए ताकि शहर का आने वाला बरसाती पानी इसके माध्यम से नाले तक जा सके, और साथ ही इस शौचालय का मल मूत्र भी आगे जा सके। इस सड़क पर खोखो /खाने के ठेले द्वारा किया गया अतिक्रमण भी हटाए जाने की आवश्यकता है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *