आबूलेन पर कैंट बोर्ड की बड़ी कार्रवाई

कैंट बोर्ड को सीबीआई का नोटिस
Share

आबूलेन पर कैंट बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, आबूलेन चांट बाजार मेरठ छावनी के समीप दास मोटर्स के बराबर में कैंट बोर्ड प्रशासन की एक बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर कैंट बोर्ड प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम देकर अवैध निर्माण के मंसूबे रखने वालों को सख्त संदेश भी दिया है कि भले ही कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, यदि सरकारी जमीन पर कब्जा किया या फिर अवैध निर्माण किया तो अंजाम बूरा होगा। ऐसा ही कुछ मंगलवार को कैंट बोर्ड ने किया। दरअसल आबूलेन दास मोटर के पीछे पीपीपी हाॅल वाली बिल्डिंग में बिनित डोसा वाला ने सरकारी नाले पर कब्जा कर अवैध रूप से वहां शेड डाल दिया था। इसकी जानकारी कैंट प्रशासन को मिली तो बगैर देरी किए इंजीनियर सेक्शन का दस्ता मौके पर पहुंच गया। दस्ते को लेकर पहुंचे अवर अभियंता अवधेश यादव को मौके पर देखकर वहां अवैध रूप से शेड डलवा रहे लोगों में हड़कंप मच गया। वो इधर उधर भागने लगे। जो लेबर वहां काम कर रही थी वो लोग भी वहां से कैंट बोर्ड के अमले को देखकर खिसक गए। कैंट बोर्ड के अनुमति के बगैर वहां काम करा रहे व्यापारी को भी सख्त चेतावनी दी गयी। जिस वक्त कैंट बोर्ड का दस्ता वहां पहुंचा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आबूलेन, बोम्बे बाजा व सदर के कई व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि किसी ने भी कैंट प्रशासन की कार्रवाई में अडंगा डालने का साहस नहीं किया। वहीं दूसरी ओर अवधेश यादव ने शेड डालकर नाले को कवर कर रहे व्यापारी को हड़काते हुए नसीहत दी कि यदि नाले पर ही कब्जा कर लोगे तो फिर नाले की सफाई का कार्य कैसे होगा। नाले पर अवैध कब्जा करने पर इस कारोबारी को उन्होंने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। व्यापारी ने भी अपनी गलती मानते हुए माफी मांगते हुए काम तुरंत बंद करा दिया।

कैंट बोर्ड के इंजीनियरिंग सेक्शन की इस कार्रवाई के बाद वहां काम कर रहे तमाम कारीगर व दूसरे लोग अपना सामान समेट करने लगे और जल्द ही वहां से निकल गए। कैंट बोर्ड की इस कार्रवाई के बाद सभी लोगों ने कैंट प्रशासन की सराहना की। लोगों का कहना था कि जहां भी कहीं जलभराव सरीखी समस्या है वहां नाले नालियों पर कब्जा इसके लिए जिम्मेदार है। कैंट बोर्ड की कार्रवाई बिलकुल ठीक रही है। सभी को कैंट प्रशासन का साथ देना चाहिए। कैंट प्रशासन के द्वारा विकास के अनेक कार्य किए जा रहे हैं।

 

 

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *