DPS पर दर्ज हो एफआईआर सर!

DPS पर दर्ज हो एफआईआर सर!
Share

DPS पर दर्ज हो एफआईआर सर!, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की टीम ने पेरेंट्स के साथ कल देहरादून पब्लिक स्कूल , सेक्टर 23 पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए एसीपी से मीटिंग की थी जिसके बाद एसीपी ने स्कूल प्रबंधन से वार्ता कर शाम को निर्णय लेने की बात कही गई थी रात लगभग 8 बजे एसीपी ने जीपीए को फोन पर सूचना दी कि अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह के कार्यालय में मीटिंग होगी जिसमे स्कूल प्रबंधन , पेरेंट्स , एसोसिएशन , बीएसए और एसीपी मौजूद रहेंगे जिसके बाद आज सुबह ठीक 10 बजे गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ लगभग 200 की संख्या में पेरेंट्स एडीएम सिटी के कार्यालय पहुंच गए लेकिन एडीएम सिटी के फोन करने के बाद भी 11 बजे तक स्कूल से कोई नही पहुंचा जिसके बाद गंभीर सिंह जी ने सख्ती दिखाते हुए एसीपी को स्कूल प्रबंधन को बुलाने के निर्देश दिए और एसीपी ने चौकी से पुलिस भेजकर स्कूल से बुलाया गया स्कूल प्रबंधन ने अपने वकील के साथ एडमिन इंचार्ज संदीप चौहान को भेजा स्कूल की तरफ से आए वकील ने सभी अधिकारियों को यह बताकर दबाव में लेने का प्रयास किया की स्कूल की मालिक बीजेपी की स्टार प्रचार है इसलिए वो नही आई जिसको सुनकर एडिएम सिटी और एसीपी दोनो ही बहुत नाराज हुए वकील की तरफ से स्कूल में कंस्ट्रक्शन की बात कह 6 महीने का समय मांगा गया इस बीच स्कूल से आया एडमिन चुप चाप खड़ा रहा दोनो की तरफ से तरह तरह के बहाने बनाए गए लेकिन वहा उपस्थित पेरेंट्स और तीनो अधिकारियों ने स्कूल के सभी दावों को दरकिनार कर दिया मीटिंग के दौरान तीनो ही अधिकारियों का रुख बहुत सख्त था यह मीटिंग लगभग 2 घंटे तक चली और अंत में एडीएम सिटी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और एसीपी ने दोनो पक्षों को सुनकर स्कूल को निर्देश दिए की सेक्टर 23 की ब्रांच से कोई भी बच्चा मधुबन बापूधाम की ब्रांच में नहीं भेजा जाएगा सभी बच्चे सेक्टर 23 की ब्रांच में ही पढ़ेंगे साथ ही स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए की या तो स्कूल गर्मियों की छुट्टियों में अपना कंस्ट्रक्शन पूरा करे अन्यथा इस पर तत्काल रोक लगा दे पेरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन द्वारा रखे गए बाउंसर द्वारा अपमानित करने के आरोप भी लगाए और कहा की कल जब हमारे बच्चे स्कूल जाए तो पुलिस वहा मौजूद रहनी चाहिए जिस पर एसीपी ने आश्वस्त किया की कल स्कूल पर पुलिस मौजूद रहेगी एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने एसीपी को आदेशित किया की अगर कल स्कूल आदेश का पालन नही किया तो तत्काल एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाई की जाए । गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और सभी पेरेंट्स ने एडीएम सिटी गंभीर सिंह ,एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का पेरेंट्स की पीड़ा सुनने और समाधान करने के लिए धन्यवाद दिया है और उम्मीद जताई है की स्कूल अधिकारियों के आदेश का पालन करेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *