कैंट बोर्ड: AE की परफॉरमेंस रिपोर्ट कब

जीओसी पर भारी बोर्ड की कारगुजारी
Share

कैंट बोर्ड: AE की परफॉमेंस  रिपोर्ट कब, JE Project से AE के पद पर पीयूष गौतम का प्रमोशन सशर्त था। साल 2005 में प्रधान निदेशक मध्य कमान का पत्र इस बात का पुख्ता प्रमाण है, जिसके लास्ट के पैरा की सैकेंड लास्ट लाइन में AE के पद पर पीयूष गौतम के प्रमोशन से परफॉरमेंस की शर्त जोड़ी गई है। लेकिन बड़ा सवाल पीडी को कैंट बोर्ड मेरठ परफाॅरमेंस रिपोर्ट कब भेजेगा। वहीं दूसरी ओर आरटीआई एक्टिविस्ट संदीप पहल की मानें तो परफाॅरमेंस के बजाए खामियों की लंबी फेरिस्त है, जिनमें सैकड़ों बड़े अवैध निर्माणों के होने की बात पिछले दिनों दौरे पर शिकायतों की जांच को आए डायरेक्टर डीएन यादव ने भी मानी। उन्होंने स्वीकार किया कि भारी भरकम अवैध निर्माण हुए हैं। उल्लेखनीय है डीएन यादव ने मौके पर पहुंचकर कई अवैध निर्माणों को स्वयं भी देखा और माना कि मामले वाकई गंभीर हैं। इसके अलावा  बंगला 173 आबूलेन को नोटिस के बजाए नोटिस काे 173-बी के पते पर देना। बंगला 173 व 180 में बरातघरों के निर्माणों में वित्तीय अनियमिताएं, चर्चित 22बी का ट्रेड लाइसेंस कांड पर पैनल्टी,  (चार्जशीट के बजाए) सीवरेज प्रोजेक्ट में विलंब से कैंट बोर्ड पर राजस्व का अतिरिक्त भार, सबसे बड़ी कारगुजारी मुटेशन मामलों में-गलत रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड को गुमराह किया जाने का आरोप और सीईओ द्वारा स्वयं ऐसे मामलों को जांच में पकड़कर मुटेशनों का निरस्त किया जाना, बंगला 276 व्हाइट हाउस व 189  निशात सिनेमा ऐसे ही मामले हैं, स्ट्रीट लाइट खरीद व रखरखाव में कथित गड़बड़ी, हाईकोर्ट के आदेश पर फाइलों में सील बोम्बे माल की सील तोड़कर वहां कारोबार शुरू करने पर कार्रवाई का न किया जाना, कैंट बोर्ड स्टाफ में सबसे ज्यादा चर्चित मामला साल 2017 में बिल्डिंग सेक्शन की कुछ फाइलों में पूर्व के एक सीईओ के कथित फर्जी साइन का किया जाना सरीखे मामले शामिल हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट का सवाल है कि इस प्रकार की परफॉरमेंस रिपोर्ट को बोर्ड प्रशासन पीडी मध्य कमान को कब भेजेगा। इस मामले में कैंट बोर्ड प्रवक्ता से संपर्क का प्रयास किया, लेकिन काल रिसीव नहीं की।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *