

सावधान! खाता न हो जाए खाली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ प्रभाकर चौधरी ने साइबर ठगों से सभी को सावधान रहने की सलाह दी है। साइबर ठग जरा सी चूक का फायदा उठाकर एक ही पल में एकाउंट खाली कर देते हैं। उन्होंने बताया कि कॉल डायवर्ट कर चूना लगा रहे साइबर जालसाज नेटवर्क की समस्या बताकर डायल करा रहे स्पेशल कोड -*_ प्रतिदिन साइबर अपराधी बैंक खातों में सेंधमारी के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं । जागरूक रहने और ठगी से बचने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक प्रभाकर चौधरी ने सतर्कता की सलाह दी है। ये फोन कर दूरसंचार कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए पूछते हैं कि आपके नेटवर्क में किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं आ रही है।कुछ खराब नेटवर्क की शिकायत करते हैं। उसका फायदा साइबर अपराधी उठाते हैँं। वॉट्सऐप को अपने फोन में लॉगिन करके उपयोगकर्ता के नम्बर का दुरुपयोग कर उपयोगकर्ता के परिचितों से पैसे मांगते हैं। जो नम्बर शो होता है वह असली होता है इसलिए लोगों को लगता है कि उनका परिचित ही पैसा मांग रहा है और मांगी गई रकम साइबर ठगो के एकाउण्ट में ट्रांसफर हो जाती हैं ।
Related Stories
March 29, 2023
March 28, 2023
March 28, 2023