मेरठ कालेज में सोशल कनेक्ट का वृक्षारोपण, ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने मेरठ कॉलेज शताब्दी द्वार के निकट पौधरोपण किया। मेरठ कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों ने भी संस्था के साथ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया । आज फलदार व करन्ज पापड़ी के पौधे लगाए गए । पौधरोपण के बाद अभी तक जितने भी पौधे संस्था द्वारा लगाए गए हैं उनको पानी देकर उनका निरीक्षण भी किया गया । पर्यावरण कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल ने कहा कि वृक्षों का मानव जीवन व पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में सबसे बड़ा योगदान है। समाज के सभी वर्ग से अपने घर, गांवों, पंचायतों में पौधरोपण करने का संदेह दिया गया। कोऑर्डिनेटर उदित चौधरी ने कहा कि पौधरोपण केवल वन विभाग का ही कार्य नहीं है। यह हम सभी का दायित्व है कि पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। आज के पर्यावरण मित्र रहे ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह , विपुल सिंघल , उदित चौधरी, आर्यन गोयल , कुशाग्र चौधरी तथा मेरठ कॉलेज के विभिन्न पाठ्यक्रम में पढ़ने वाले छात्र मौजूद रहे। संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने कहा कि आज ईद के पावन अवसर पर संस्था सदस्यों ने पौधारोपण कर समाज मे सौहार्द की भावना का संदेश दिया। प्रकृति भी हमारे समाज की तरह विविधता में एकता का प्रतीक हैं। आज के मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद प्रन्नजीत ने अपने क्षेत्र में सभी पौधों को संरक्षित करने व पाने देने का आश्वासन दिया। विपुल सिंघल ने बताया कि संस्था पौधरोपण के साथ उनकी देखभाल और रख-रखाव की जिम्मेदारी भी उठा रही हैं। वहां से गुज़र रहे राहगीरों से त्याहारों पर पौधारोपण करने की अपील की ताकि भविष्य में लोग एक अच्छे वातावरण में शुद्ध हवा में सांस ले सके।
इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पार्षद प्रसन्नजीत गौतम , ग्लोबल सोशल कनेक्ट से ऋचा सिंह, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, उदित चौधरी , आर्यन गोयल, रुद्राक्ष चौधरी आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर ऋचा सिंह व विपुल सिंहल ने कहा कि इन दिनों वृक्षरोपण सप्ताह चल रहा है। मेरठ ही नहीं प्रदेश भर में वृक्षारोपण किया जा रहा है।
मेरठ कालेज में सोशल कनेक्ट का वृक्षारोपण
