सिंगल यूज बहिष्कार की शपथ

सिंगल यूज बहिष्कार की शपथ
Share

सिंगल यूज बहिष्कार की शपथ, पर्यावरण के लिए जानलेवा खतरा साबित हो रहे सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार की शपथ बुधवार को ली गयी।  पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा शहर मेरठ के सूरजकुंड स्थित साईं मंदिर पर सिंगल यूज प्लास्टिक बहिष्कार करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने बताया सरकार द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक द्वारा निर्मित सभी वस्तुएं प्रतिबंधित कर दी गई है। सिंगल यूज प्लास्टिक द्वारा निर्मित कटलरी, थर्माकोल, पॉलिथीन आदि का प्रयोग ना करें। इस अवसर पर कपड़े के थैली भी वितरित किए गए। आचार्य इंद्रमणि सुरेंद्र आचार्य ने प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई । नवीन अग्रवाल ने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी । सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग के कारण वातावरण प्रदूषित होता है।प्रदूषण हमारी सेहत के लिए हानिकारक है। इस मौके पर आयुष गोयल, पीयूष गोयल, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, आचार्य चंदन सहित बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में आये श्रद्धालु उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज जैसे प्लास्टिक इस ईश्वर की सबसे खूबसूरत देन पृथ्वी के लिए अब घातक साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि पृथ्वी को बचाना है तो सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करना होगा। इसका यूज पूरी तरह से प्रतिबंधित करना होगा। इसकी शुरूआत हमें खुद से ही करनी होगी। चाहे कुछ भी हो जाए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। हमें ईश्वर के शानदार उपहार पृथ्वी को यदि बचाना है तो सिंगल यूज का बहिष्कार करना ही होगा। सभी ने इसके लिए सहमति जताते हुए शपथ ली कि भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहींे करेंगे। साथ ही अन्य लोगों को भी इसके प्रयोग से दूर रहने को प्रेरित करेगे ताकि सृष्टि सलामत रहे। ग्लोबल वार्मिंग से बड़ा खतरा सृष्टि के लिए अब सिंगल यूज प्लास्टिक बनता जा रहा रहा है। इससे पृथ्वी व सृष्टि को बचाना है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *