श्री गुरु राम दास जी का प्रकाश पुरब

श्री गुरु राम दास जी का प्रकाश पुरब
Share

श्री गुरु राम दास जी का प्रकाश पुरब,

मेरठ-गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा-ककंर खेड़ा मे आज चौथे गुरू श्री गुरु राम दास जी का प्रकाश पुरब बहुत श्रद्धापूर्वक मनाया गया! जिसमे बड़ी सख्या संगत ने भाग लेकर गुरबाणी-कीर्तन कीर्तन का आनन्द प्राप्त कर गुरू का अटुट लंगर ग्रहण किया! श्री गुरू राम दास जी के प्रकाश पुरब की खुशी मे गुरूद्वारा साहिब मे सुन्दर सजावट की गई थी! जिसे देख संगत प्रसन्न नजर आ रही थी! श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के अंखड पाठ साहिब जी की समाप्ति के बाद भाई सतनाम सिंह जी ने ” गुरू राम दास राखो शरणाई ” शब्द गायन कर वातावरण को भक्तिमय बना दीया! उनके बाद ज्ञानी चरणप्रीत सिंह जी ने संगत को गुरू मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी!


उक्त अवसर पर उपस्थित संगत को श्री गुरू राम दास जी के प्रकाश पुरब की बधाई देते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा-ककंर खेड़ा के प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा श्री गुरू राम दास जी ने दुनियां का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र श्री दरबार साहिब जी-अमृतसर प्रगट कर मानवता पर बहुत बड़ा परोपकार किया !
आज पूरे संसार भर से लाखो श्रद्धालू श्री दरबार साहिब जी-अमृतसर मे शीश नवा कर अपनी मनोकामनाऐ पुरी कर रही है! श्री गुरू राम दास जी द्वारा रचित बाणी श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी मे दर्ज है जो की आत्मिक सुख प्रदान करती है !
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सारी संगत ने लंगर एव प्रसाद ग्रहण किया!
आई संगत की सेवा मुख्य रूप से किशन सिंह छाबड़ा, हरप्रीत सिंह सलूजा, परमजीत सिंह रोकी, धीर सिंह, अजीत सिंह,बलबीर सिंह, इकबाल सिंह धारीवाल, हरमिनदर सिंह मजीठीयां, परमिंदर सिह ने निभाई!

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *