गरीब फूल वालों पर अफसरों का कहर

गरीब फूल वालों पर अफसरों का कहर
Share

गरीब फूल वालों पर अफसरों का कहर, एक ओर आजादी का अमृत महोत्सव दूसरी ओर मेरठ के गढ़ रोड पर गरीब फूल वालों पर अफसरों का कहर। उनकी रोटी रोजी पर बुलडोर चला दिया गया। यह तो तब किया गया जब वो सामान हटाने को कुछ मोहलत मांग रहे थे।  शास्त्री नगर में खसरा नंबर 6041 को खाली कराने के उद्देश्य से नगर निगम की टीम द्वारा बलपूर्वक जेसीबी लगाकर खो-खो को हटा दिया गया। नई सड़क स्थित जय शिव खोखा व्यापार एसोसिएशन रजिस्टर्ड का 6041 खसरा नंबर पर गढ़ रोड व नई सड़क की ओर लगभग 70 खोखे पिछले 35 वर्षों से अधिक समय से अपना रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। नगर निगम द्वारा इस भूमि पर 20 करोड़ की लागत से शासन को बहुमंजिला कार्यालय बनाने का प्रस्ताव भेजा है।  जय शिव खोखा व्यापार एसोसिएशन रजिस्टर्ड के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा तथा महामंत्री राम कुमार ने अधिकारियों से गुजारिश की, कि पहले इस 6041 खसरा की पैमाइश कराई जाए ताकि यह पता चल सके कि यह खसरा नंबर की भूमि कहां तक है किन लोगों ने वास्तव में इस पर अतिक्रमण किया हुआ है, पैमाइश ना की गई ना ही किसी प्रकार की रेखा से परिसीमन तय किया गया। जेसीबी लगाकर सभी व्यापारियों के खोखे तोड़ दिए गए।  गरीबों की रोजी-रोटी पर प्रहार किया गया। एक दिन बाद 11 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है इस पर्व पर सभी लोग अपने घर में त्यौहार मनाते हैं और आने वाली 15 तारीख को देश का सबसे बड़ा पार्क 75वा अमृत महोत्सव मनाया जाने वाला है। 18 तारीख तक कि महोल्लत खोखा व्यापारी द्वारा मांगी गई थी । खोखा व्यापार एसोसिएशन रजिस्टर्ड के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा तथा व्यापारी नेता विपुल सिंघल राज्य मंत्री असीम अरुण जी से उनके मेरठ के दौरे पर एक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय में मिलने गए ,उन्हें पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई है। व्यापारी नेता विपुल सिंहल ने कहा कि निगम अफसरों का रवैया ब्रिटिश हुकूमत के अफसरों से भी ज्यादा निर्मम नजर आया। आजाद भारत में यह स्वीकार्य नहीं हो सकता।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *