बेबस नजर आए दिल्ली क्राइम ब्रांच के अफसर,
9 घंटे तक भाजपा के नेता व-दोनों व्यापार संघ अध्यक्ष उलझे रहे दिल्ली क्राइम ब्रांच
प्रतिबंधित बतायी जा रही दवा बेचने वाले कारोबारी को उठाने पहुंची थी टीम
मेरठ / प्रतिबंधित दवा बेचने वाले कारोबारी को उठाने खैरनगर पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच की यहां के भाजपा नेताओं, व्यापार संघ के दोनों अध्यक्षों व जिला कैमिस्ट एंड ड्रगिस्त एसोसिएशन के आगे एक ना चली। करीब दस घंटे तक दिल्ली क्राइम ब्रांच वाले मेरठी भाजपा नेताओं से उलझे रहे, आखिरकार रात करीब 10.30 बजे खाली हाथ लौट गए। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम देहलीगेट पुलिस को लेकर खैरनगर के दवा कारोबारी विमल रस्तौगी निवासी शास्त्रीनगर के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। प्रतिबंधित दवाएं बेचने का आरोप लगाते हुए उन्हें अपने साथ ले जाने लगे। इस बीच बाजार में शोरम गया। तमाम व्यापारी वहां एकत्र हो गए। डिस्ट्रीक कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल ने कॉल किया तो भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, कमलदत्त शर्मा, प्रवक्त अमित शर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता व नवीन गुप्ता समेत कई बडेÞ व्यापारी नेता वहां आ धमके। बातचीत शुरू हुई। दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच के एसआई सुनील ने बताया कि प्रतिबंधित दवाएं बेची गयी हैं। जिसको दवा बेची गयीं उस पर मिले पर्चें के सहारे मेरठ तक टीम पहुंची है। वहीं दवा कारोबारी विमल रस्तौगी का तर्क था कि उन्होंने पक्के बिल पर दवाएं कंपनी से खरीदीं और पक्के बिल पर ही आगे बेंची, लेकिन बीच में ट्रांसपोर्टर ने खेल कर दिया। जिसके लिए दवाओं को रवाना किया गया था ट्रांसपोर्टर ने वहां दवाएं ना पहुंचाकर दिल्ली में किसी अन्य को दवाओं के खेप दे दी। रजनीश कौशल का कहना था कि दिल्ली पुलिस बताए कि इसमें विमल रस्तौगी की क्या गलती है। पर्चे पर दवाएं खरीदी और बेची जा रही हैं। इसको लेकर करीब दस घंटे तक हंगामा चला। बाद में क्राइम ब्रांच को खाली हाथ यहां से लौट/