समाधि स्थल पर दी श्रद्धांजलि, देश के पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस नेता स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए मेरठ के अनेक कांग्रेसी नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी के समाधि स्थल पर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव चौधरी यशपाल सिंह व कुछ अन्य कांग्रेसी नई दिल्ली पहुंचे। पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस चौधरी यशपाल सिंह ने संचार एवं कम्प्यूटर क्रांति के जनक, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए कहा कि वह एक दूरदर्शी नेता थे जिन्होंने भारत के तकनीकी भविष्य में निवेश किया, यह सुनिश्चित करते हुए कि आने वाली पीढ़ियों को लाभ होगा। भारत उनकी दृष्टि का आभारी हमेशा रहेगा राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद चौधरी यशपाल सिंह व अन्य पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के परिजनों से भी मिलने पहुंचे।
नफीस सैफी व इमरान समाधि स्थल पर
मेरठ के जो अन्य कांग्रेसी स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नई दिल्ली स्थित समाधि स्थल पहुंचे थे उनमें नफीस सैफी व कांग्रेस का युवा चेहरा मोहम्मद इरामन भी शामिल हैं। मोहम्मद इमरान व नफीस ने समाधि स्थल पर पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का यह देश हमेशा ऋणी रहेगा। राजीव गांधी आतंकवाद के खिलाफ भ्रारत की मजबूत पहल थे, लेकिन दुख इस बात का कि उन्होंने इसकी कीमत अपनी शाहदत देकर चुकाई। कांग्रेस ने अपने दो नेताओं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में खोया है। दोनों ही पूर्व प्रधानमंत्री कभी भी आतंकवाद के सामने नहीं झुके और मजबूती से आतंकवाद का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। आज भले ही वह हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों ताजा रहेगी। राजीव गांधी बेहद सौम्य व काबिली प्रधानमंत्री व कुशल प्रशासक थे। मोहम्मद इमरान व नफीस सैफी बाद में राष्ट्रीय नेताओं से मिलने एआईसीसी भी पहुंचे।