ऋचा सिंह ने बताया खेलों का महत्व

ऋचा सिंह ने बताया खेलों का महत्व
Share

ऋचा सिंह ने बताया खेलों का महत्व, ग्लोबल सोशल करेक्ट ने वन विभाग तथा सिविल एकेडमी के सहयोग से श्री मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर (दौराला) मेरठ में पर्यावरण एवं खेल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती गान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने खेल के महत्व को समझते हुए कहा कि खेल मनुष्य को अच्छा स्वास्थ्य तो प्रदान करते ही हैं साथ ही भावना से खेले गए खेल लोगों में पारस्परिक सौहार्द व टीम भावना जागृत करते हैं । भारत में भी खेलों के महत्व को समझा जाने लगा है । विगत वर्षों की तुलना में खेलों को बढ़ावा देने हेतु सरकार की ओर से अधिक प्रोत्साहन दिया जाने लगा है। पल्लवी सिंह ने पर्यावरण एवं खेल पर बालिकाओं से सवाल किए  विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है ? , गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान किस प्रदेश में है ?, पृथ्वी की अनुमानित क्या आयु है ?, सुल्तान अजलान शाह कप किस खेल से संबंधित है ? , किस देश में सबसे पहले ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई थी ?, कौन सा क्लब “भारतीय सुपर लीग” उद्घाटन का विजेता बना था। विपुल सिंघल ने बच्चों को जल वायु व ध्वनि प्रदूषण के प्रति जागरूक किया भू-जल के घटते हुए जल स्तर को लेकर चिंता जाहिर की और सभी को जल संरक्षण के लिए विस्तार से समझाया। नवीन अग्रवाल एवं शशि अग्रवाल ने पर्यावरण विषय पर सही जवाब देने वाली बालिकाओं रिमझिम पूनिया, शगुन, निकिता, खुशी, प्रिया, वंशिका , अलका, नेहा, साक्षी, सानियाको पर्यावरण मित्र की शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा खेल कूद विषय पर सही जवाब देने वाली बालिकाओं रिमझिम, नाज़िश, खुशी, आमया, रेणुका, सानिया, वैशाली, पिंकी, स्नेहा राठी को प्रमाण पत्र दिए और साथ ही सभी के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं ।
इस मौके पर ग्लोबल सोशल कनेक्ट से विपुल सिंघल, पल्लवी, नवीन अग्रवाल, शशी अग्रवाल,श्री मल्लू आर्य इंटर कॉलेज मटौर दौराला मेरठ की प्रधानाचार्य डॉ नीरा तोमर, शिक्षिका डॉक्टर निशा, कु०शालू ,कु० शालिनी, श्रीमती उमा जैन आदि उपस्थित रहीं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *