हवन पूजन के बाद इंडेंट जारी

हवन पूजन के बाद इंडेंट जारी
Share

हवन पूजन के बाद इंडेंट जारी,

रोहटा। बजाज शुगर मिल किनोनी ने अपने 21 वे पेराई सत्र का शुभारंभ करने के लिए हवन पूजन के बाद संबंधित गन्ना समितियो को एक नवंबर को वाह्य केंद्रों पर तोल करने हेतु इंडेंट जारी कर दिया है।
बजाज शुगर मिल किनोनी के महाप्रबंधक गन्ना जयवीर सिंह ने बताया कि मिल अपने 21 वे पेराई सत्र का आगामी 3 नवंबर को विधिवत शुभारंभ करेगा। इसी के मध्य नजर शनिवार को विधिवत हवन पूजन के बाद मिल में आगामी पेराई सत्र 2024= 25 हेतु संबंधित गन्ना समितियां मलियाना, मलकपुर, बागपत,मोदीनगर, दौराला, मोहद्दीनपुर के वाह्य केंद्रों का इंटेंट आगामी एक नवंबर की तोल के लिए जारी कर दिया है।\ उन्होंने बताया कि मिल प्रबंध तंत्र की ओर से 3 नवंबर से मिल का पेराई सत्र शुरू करने हेतु तैयारी जोरों पर चल रही है। मिल के 179 गन्ना केंद्र लगकर तैयार हो चुके हैं। बाकी गन्ना केंद्र दिवाली से पूर्व स्थापित कर दिए जाएंगे। इसके अलावा कांटों की टेस्टिंग व स्टंपिंग का कार्य दिन रात चल रहा है। समितियों से जारी इंडेंट पर 1 नवंबर से मिल के 80 वाह्य गन्ना केदो पर गन्ना तोल की जाएगी। हवन पंडित दिनेशमणि त्रिपाठी ने किया। हवन में महकार सिंह, राजीव चौधरी, अनिल ईडीपी हैड , हरेंद्र सिंह,आशीष त्यागी, सुरेंद्र तोमर, अनुराग गुप्ता, जितेन्द्र त्यागी, संजय रोहिला आदि ने आहुतियां दी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *