पंजाबी समाज के मेले में डांस-गाना-मस्ती

पंजाबी समाज के मेले में डांस-गाना-मस्ती
Share

पंजाबी समाज के मेले में डांस-गाना-मस्ती,

मेरठ। पंजाबी समाज ने शनिवार को दीपावली उत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सांस्कृति आयोजन भी हुई। कार्यक्रम का आयोजन संस्थापक विपिन सोढ़ी प अध्यक्ष नीरज नारंग ने किया। दीपावली उत्सव में जितनी भी रंगारंग प्रस्तुतियां हुई वह सभी पंजाबी समाज के सदस्यो वा उनके बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से तैयार किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ गीतसार की आकर्षक प्रस्तुती द्वारा किया गया। जिस में वंश सोढ़ी, निखिल कुकरेजा, करण नंदा, डा॰ वरुण सरीन, वंश कुकरेजा, राहुल कुकरेजा, यश खुराना, रितिक सेठी, विपुल वाधवा ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुती दी। इस के पश्चात समाज के सदस्यो द्वारा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के हिट गानों पर मेलोडी डांस प्रस्तुत किया, जिसमें विपिन सोढ़ी, सुनील अरोड़ा , प्रिंस नय्यर, नवल अरोड़ा, मनीष चटवाल, पंकज वाधवा ने सभी सदस्यों का मन मोह लिया। महिलाओं ने पंजाबी गानों पर मेलोडी डांस की प्रस्तुति दी गई, जिसमें सविता सोढ़ी, शिवानी गंभीर, डिम्पी नय्यर, रितु खुराना,गिन्नी छटवाल, कँचन वाधवा, शकुन वाधवा, शैली वाधवा, मोनिका अरोड़ा ने आए सभी सदस्यों को नाचने पर मजबूर कर दिया। रंगारंग प्रस्तुतियों का समापन शम्मी कपूर के हिट गानों पर कपल डांस से हुआ जिस में विपिन सोढ़ी – सविता सोढ़ी, सुनील अरोड़ा – मोनिका अरोड़ा, प्रिंस नय्यर – डिम्पी नय्यर, पंकज वाधवा – शकुन वाधवा, मनीष छटवाल – गिन्नी छटवाल, करण नंदा – देविका नंदा ने मनमोहक डांस प्रस्तुती दे कर सभी आय सदस्यों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष नीरज नारंग वा वंश सोढ़ी ने किया, नीरजा नारंग वा वन्दना तनेजा ने बंपर तमबोला वा आकर्षक खेल खिला कर उपस्थित सभी सदस्यों का भरपूर मनोरंजन किया।

पंजाबी समाज के मेले में डांस-गाना-मस्ती
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के संरक्षक सी एल रामदास एडवोकेट की स्मृति में समाज के सदस्यो के बच्चे जिन के 10३ बोर्ड एवम 12३ बोर्ड 90%या उससे अधिक मार्क्स आए इन सभी बच्चों को श्रीमति निर्मल रामदास ने प्रशंसायित पत्र एवम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चो में राहिनी वाधवा व आरव छटवाल रहे।
संरक्षक सुरेश सज्जनहार, डॉ एस के सूरी, एमएम रामदास, सोमनाथ घई, बी के त्रिक्खा, पूरन चौधरी, सरदार अमरजीत नय्यर, सतीश साहनी आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की सफलता के प्रमुख रुप से समाज के संस्थापक विपिन सोढ़ी (एडवोकेट) सविता सोढ़ी, सुषमा दुर्गेश गुलाटी, अध्यक्ष नीरज नारंग पूर्व अध्यक्ष हरविंद्र सिंह, उपाध्यक्ष संजीव सरीन,महासचिव अमोल गम्भीर, सहसचिव मुकेश तनेजा,कोषाध्यक्ष मनोज सपरा , मीडिया प्रभारी सुनील अरोड़ा , सुनील पाली,लव खुराना, संजय गांधी , सपन सोढ़ी,संदीप मोखा, प्रिंस नय्यर, राजीव वाधवा, नवल अरोड़ा,मनीश छटवाल, पंकज वाधवा , सुरेन्द्र ढींगरा, सनी कुकरेजा, देवेन्द्र बांगा कारण नंदा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहेकार्यक्रम की सफलता एवम समाप्ति पर संस्थापक श्री विपिन सोढ़ी एडवोकेट वा अध्यक्ष नीरज नारंग ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया व धन्यवाद दिया गया वा अपने विचार रखे की पूर्व की भांति समाज अपने हर कार्यक्रम को पूरी निष्ठा एवम लगन के साथ आयोजित करते रहेंगे वा समाज के उदद्देश्यों को अपने कार्यकाल में पूरा करेंगे ओर पंजाबी भवन का निर्माण करेंगे।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *