भूपेन्द्र बोले सभी संविदा साथ-साथ है,
मेरठ / पीवीवीएनएल में 15 नवंबर से लागू होने जा रहे नए सिस्टम के चलते महकमे के कुछ संविदा कर्मचारियों की की छुट्टी की अटकलें लगायी जा रही हैं। इसको लेकर संविदा कर्मचारियों में खासी घबराहट हैं। हालंकि कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे किसी भी आदेश का विरोध किया जाएगा। जब संविदा कर्मचारी पूरी ईमानदारी से ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं तो अकारण किसी की भी नौकरी नहीं जानी चाहिए। वहीं दूसरी ओर कर्मचारी नेता भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि संविदा कर्मचारी पीवीवीएनएल प्रशासन से पूरा सहयोग कर रहे हैं। कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर आपूर्ति बनाए हुए हैं, ऐसे में यदि किसी कर्मचारी को बाहर किया जाता है तो वह उचित नहीं होगा। वहीं दूसरी ओर भूपेन्द्र सिंह ने कर्मचारियों से एकजुटता की अपील की है। उन्होंने कहा है कि शहर की व्यवस्था नए प्रकार से चलाने की तैयारी हो चुकी हैं इसीलिए किसी भी कीमत पर संविदा कर्मचारी कम नहीं होने दिए जायेंगे। यदि संविदा कर्मचारी कम किए जाते हैं तो इसके विरोध में कोई भी संविदा कर्मचारी काम नहीं करेंगा। उन्होंने कहा कि जो व्यवस्था लागू किए जाने की बातें सुनने में आ रही हैं उसके चलते तो संविदा कर्मचारियों की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है। उन्होंने संविदा कर्मचारियों को जानकारी दी कि जो नयी व्यवस्था लागू होने जा रही है उसमें अब शिफ्ट में ड्यूटी चलेगी। अब तक तो मैनुअल ड्यूटी चल रही है। आगे संभवत: तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगेगी। इसीलिए संविदा कर्मचारी कम नहीं करने चाहिए। उन्होंने पीवीवीएनएल एमडी से भी आग्रह किया है कि संविदा कर्मचारियों की संख्या को काम ना किया जाए। जो नई व्यवस्था लागू की जाने की तैयारी है वह तभी सफल होगी जब तमाम अधिकारी कर्मचारियों को साथस लेकर चलेंगे। कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखेंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि संविदा कर्मचारी बेहद जोखिम भरा काम कर रहे हैं। इसलिए कोई ऐसा कार्य ना किया जाए जिससे आपूर्ति प्रभावित हो।