सदर वालों जागते रहो पुलिस सो रही है

सदर वालों जागते रहो पुलिस सो रही है
Share

सदर वालों जागते रहो पुलिस सो रही है,

मेरठ /  मेरठ पुलिस खासतौर से थाना सदर बाजार पुलिस के भरोसे यदि चैन की नींद सोना चाहते हैं तो जाग जाइए, क्योंकि सदर पुलिस नींद में है। सदर शिव चौक स्थित निर्माणाधीन मंदिर की 16 गेज की स्टील की गुलक को चोर कटर से काटकर उसमें से करीब दस लाख बतायी जा रही नकदी चोरी कर ले गए और बिलकुल बगल में मौजूद पुलिस चौकी के स्टॉफ को इसकी भनक तक नहीं लगी। दावा किया जाता है कि इस पुलिस चौकी पर हर वक्त स्टॉफ मुस्तैद रहता है, ये कैसी मुस्तैदी कि बदमाश स्टील की 16 गेज की गुलक की चादर को कटर से काटकर ले गए और पांच कदम की दूरी पर पुलिस चौकी फिर भी पता ना चले, या फिर यह मान लिया जाए कि सदर बाजार थाना के इस पुलिस चौकी पर मुस्तैदी का दावा झूठा है। सदर शिव चौक स्थित इस मंदिर में बीते करीब डेढ़ साल से निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में सहयोग के लिए शिव चौक-हनुमान चौक सेवा समिति ने यहां स्टील की मोटी चादर से बनवा कर गुलक लगवायी है। अनुमान है कि प्रति माह इस गुलक में करीब 80 हजार का चढावा भक्त चढ़ाते हैं। दरअसल मंदिर निर्माण में सहयोग के चलते चढावा ज्यादा आ रहा है। माना जा रहा है कि करीब दस लाख रुपए इसमें थे जो गुलक काटकर बदमाश ले गए।
दोपहर को हुई जानकारी
मंदिर में चोरी की वारदात की जानकारी रविवार की दोपहर को हो सकी। निर्माण कार्य के चलते मंदिर बंद रहता है। यहां काम करने वाले लेबर जो राजस्थान की थी, दीपावली पर वह अपने घर गयी हुई है। दोपहर को कोई शख्स मंदिर में गया तो उसने गुलक के बाहर नोट बिखरे देख। इस शख्स ने मंदिर समिति के अध्यक्ष रवि माहेश्वरी व संयोजक राजीव बंसल को खबर की। राजीव बंसल तत्काल वहां पहुंच गए। कुछ ही देर में रवि माहेश्वरी, अतुल गर्ग, राजेश खन्ना, संजीव ओबराय तथा संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री अमित बंसल भी वहां पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो वहां पर चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह व एक फैटम सिपाही पवन पहुंचे। इनके पहुंचने के कुछ देर बार वहां पर थानाध्यक्ष सदर बाजार शशांक द्विवेदी भी पहुंच गए। मंदिर के कोषाध्यक्ष अतुल गर्ग ने चोरी की तहरीर दी है। मंदिर समिति के तमाम पदाधिकारी थाना सदर बाजार पहुंच गए थे। उन्होंने सीओ सदर चंद्र प्रकाश से बात भी की। हालांकि मंदिर के संयोजक अमित बंसल ने बताया कि जब सीओ से कहा गया कि गुलक में नोटों की गुड्डियां थीं तो वह कुछ उखड़ गए और बोले कि जानते हो नोटों की गड्डिी क्या होती है।
सीसीटीवी में एक शख्स कैद
राजीव बंसल ने बताया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी में तडके करीब दो बजे एक शख्स नजर आ रहा है। लेकिन जिस तरह से मंदिर में लगी स्टील की गुलक को काटकर चोरी की गई है, वह एक व्यक्ति का काम नहीं है।

इंसेट
अभी तो सर्दी पड़ी भी नहीं है, तब ये हाल है
मेरठ। आमतौर पर सर्दी के मौसम में चोरी व डकैती की वारदातों के बढ़ने का रिवाज रहा है, लेकिन अभी तो सर्दी ठीक से पड़ी भी नहीं, लेकिन दो घटनाएं ऐसी हैं जिनमें माना जा रहा है कि पुलिस वाले अब रात में सर्दी मानने लगे हैं। थाना सदर बाजार के शिव चौक स्थित निर्माणाधीन मंदिर की स्टील की गुल्लक काट कर बदमाश करीब दस लाख की चोरी कर ले गए। दूसरी घटना इससे बड़ी है जो जानी के भोला चौकी से दस कदम की दूरी की है। यहां सिंचाई विभाग ने रजवाहे से रेत निकाल कर डाली। खनन माफिया की जेसीबी पूरी रात गरजती रही और डंफरों में रेत लोड करती रही, लेकिन दस कदम की दूरी पर जानी की भोला चौकी के स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी। अगले दिन सिंचाई विभाग का पतरोल अमित निवासी मोदीनगर तहरीर लेकर पहुंचा तो आरोप है कि चौकी से उसको थाना जानी भेज दिया गया। इंस्पेक्टर जानी ने तो ऐसी जानकारी से ही इंकार कर दिया था। यह घटना करीब छह दिन पुरानी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *