भारत ही विश्व का नेतृत्व करेगा

भारत ही विश्व का नेतृत्व करेगा
Share

भारत ही विश्व का नेतृत्व करेगा,

-जो सबसे कमजोर है उसे भी जीने का अधिकार है -मिलिंद परांडे-
मेरठ/ महानगर के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में विश्व हिंदू परिषद, व्याख्यान माला आयोजन समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय व्याख्यानमाला के तृतीय दिवस पर वैश्विक परिदृश्य और भारत कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता श्री मिलिंद परांडे अंतर्राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विश्व हिंदू परिषद ,कार्यक्रम अध्यक्ष श्री नरेश (सेवानिवृत्त कर्नल),वी के शेखर प्रांत उपाध्यक्ष विहिप , अमन सिंह प्रांत अध्यक्ष विहिप,समिति अध्यक्ष प्रमोद जैन द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य वक्ता मिलिंद परांडे ने कहा
राजनीतिक दृष्टि से भारत को स्वतंत्रता तो मिल गई लेकिन स्वाधीनता अभी नहीं मिली क्योंकि भारत ही विश्व का नेतृत्व करेगा ।विश्व में अनेकों शक्ति इस कार्य को रोकने का कार्य कर रही है जिसमें इस्लाम,साम्यवाद,एंग्लो फ़ाइल देश और क्रिश्चियन मुख्य रूप से है ।
भारत में ये चारों शक्ति एक साथ कार्य कर रही हैं ।इसके अनेकों घटनाक्रम वर्तमान परिवेश में सामने आती रहते हैं ।जैसे अभी बांग्लादेश का घटनाक्रम सामने आया ।
भारत में कहा जाता है जो सबसे कमजोर है उसे भी जीने का अधिकार है हमे उसकी रक्षा करनी चाहिए ।
वैश्विक परिदृश्य में भारत को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इन चुनौतियों के बीच अनेकों अवसर भी हैं। एक तरफ जहां आर्थिक अस्थिरता, सुरक्षा चुनौतियां, और पर्यावरणीय संकट हैं, वहीं दूसरी तरफ तकनीकी विकास, नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी के अवसर भी हैं।हमे अपने हितों की सुरक्षा और वैश्विक परिदृश्य में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए सतर्कता, कूटनीति और विकास योजनाओं को संतुलित करना होगा।
पूरे विश्व के लिए भारत शांति का दूत बनकर अपनी भूमिका आदिकाल से निभाता आया है ।भारत का शांति के प्रति दृष्टिकोण केवल राजनीतिक नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, और दार्शनिक धरोहर से गहराई से जुड़ा है।ये शक्तियां विश्व को बाज़ार मानती हैं लेकिन भारत हमेशा से “वसुधैव कुटुंबकम्” यानी “संपूर्ण विश्व एक परिवार है” के सिद्धांत पर विश्वास करता आया है, जो हमारी नीतियों में भी परिलक्षित होता है ।हमने पूरे विश्व को योग और आयुर्वेद के माध्यम से एकाकार किया है। हमने हमेशा विवादों को बातचीत से सुलझाने का प्रयास किया है, और हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंधों की वकालत करते रहे है।  प्रांत अध्यक्ष अमन सिंह ने संगठन का लेखा जोखा समाज के समक्ष रख,विश्व हिंदू परिषद की पिछले साठ वर्षों की उपलब्धियों के बारे में बताया । मंच का संचालन रणवीर मलिक द्वारा किया गया,धन्यवाद महेश मित्तल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी,प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर,अमित जिंदल,जितेंद्र चौधरी,निमेष वशिष्ठ,अनूप,राजीव गर्ग,पवन कश्यप एवं तेजपाल तोमर आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *