महावीर विवि में मनाया गया राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस,
महावीर विश्वविद्यालय के विधि विभाग में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आरंभ वाईस चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। शिविर का संचालन सहायक अध्यापक धर्मेश यादव एंव पिंकी यादव द्वारा किया गया। शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न आयामों को विस्तारपूर्वक बताया गया। जिसके अंतर्गत उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व अन्य उपस्थित समस्त स्टाफ को उनके विधिक अधिकारो के बारे में जानकारी दी एंव विधिक साक्षरता का महत्व बताते हुए विधिक सेवा उपलब्ध कराने के माध्यमों के विषय में जानकारी साझा की गई। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी छात्रों एवं कर्मचारियो को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित ‘वर्चुअल सीधा प्रसारण किया गया जिसमें उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं में कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल , एवं एनएलएसए के एक्सेक्यूटिव चेयरमैन श्री संजीव खन्ना , जस्टिस भूषण राम कृष्ण गवई, जस्टिस सूर्यकांत के वक्तव्य को सुना। शिविर में विधि विभाग के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
@Back Home