तमाम लोगों ने ली राहत की सांस,
DM-SSP-CDO-SDM ने सुनी फरियाद
मेरठ/संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पुलिस प्रशासन के डीएम, एसएसपी, सीडीओ व एसडीएम सरीखे आला अधिकारी जुटे। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान कराया। समाधान दिवस में पहुंचे लोगों ने राहत की सांस ली।
तहसील सदर पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने पुलिस अधिकारियों को तहसील दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम दीपक मीणा ने कहा कि अधिकारी प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुये निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
शनिवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए डीएम दीपक मीणा ने शिकायतों का समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए। 44 शिकायती/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। पांच का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस मौके पर नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, एमडीए, राजस्व, पुलिस से संबंधित प्रकरण तथा चकरोड, भूमि से अवैध कब्जा हटाने, भूमि की पैमाईश कराने इत्यादि प्रकरणों पर 44 शिकायती/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिलाधिकारी ने आमजन को आश्वस्त करते हुये कहा कि उनके शिकायती व प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करायी जायेगी। इस अवसर पर एसएसपी डा. विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।