हिन्दू फोरम के तत्वावधान में गोष्ठी,
मेरठ। हिन्दू इकोनॉमिक फोरम के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय वर्तमान वैश्विक परिस्थितयों में हिन्दू अर्थशास्त्र क्यों महत्वपूर्ण है रहा। विश्व के सभी देशों में हिन्दू उद्योग व्यवसायों में कार्यरत है भारत व विश्व के सभी उद्योगपतियों को एक मंच पर लाने के लिए हिन्दू इकोनॉमिक फोरम के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। इसकी स्थापना आज से 10 वर्ष पूर्व हो गयी थी, इसी हिन्दू इकोनॉमिक फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद टीआर ने आईआईए के सभी सदस्यों के माध्य विचार रखा कि किस प्रकार से यहाँ के व्यवसायों को विश्व स्थिर पर तकनिकी व व्यापारिक सहयोग से किस से उन्नति प्रदान कर सकते हैं।
जिस प्रकार से आजकल हिन्दुओं के मूल व्यवसायों पर जिहाद के माध्यम से नियंत्रण करने का कुप्रयास चल रहा है उस से उन्होंने उद्योगपतियो व व्यापारियों को जागरूक किया और संगठीत होकर बड़े व्यापारी छोटे व्यापारियों को सहयोग करने की विचारधारा से सहयोग करें, जिसमें हिन्दू इकोनॉमिक फोरम आप की सहायता करेगा।शिव प्रसाद ने हिन्दुओं की भारत में आज स्थिति क्या है पर विस्तार से चर्चा की तथा बताया कि हिन्दू इकोनॉमिक फोरम हिन्दुओं की स्थिति को कैसे बढ़ा रहा है। कुछ विडियो के माध्यम से भी हिन्दुओं की स्थिति पर फोकस किया तथा हिन्दुओं की आज कि स्थिति को ऊपर उठाने पर जोर दिया। आरएसएस के प्रांतीय सदभावना प्रमुख अरुण जिंदल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय गुप्ता ने कि व मुख्य वक्ता शिव प्रसाद टीआर रहे। इस अवसर पर पंकज गुप्ता, तनुज गुप्ता, राजीव अग्रवाल एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।