जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
Share

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, वर्धमान एकाडेमी राधा गार्डन मेरठ से रविवार को पूरे जनपद वासियों को उनकी जिंदगी कैसे सलामत रहेगी यह संदेश दिया गया।  वर्धमान एकेडमी राधा गार्डन रोड, सेफ्टी क्लब मेरठ, जिला प्रशासन मेरठ, यातायात पुलिस एवं मिशिका सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में परफेक्ट रियल राइडर्स का सम्मान समारोह हुआ। राजघाट दिल्ली से चलकर 100 से अधिक की संख्या में मेरठ आए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाईकर सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता के उद्देश्य से वर्धमान एकेडमी मेरठ पहुंचे। इस कार्यक्रम में 350cc से लेकर 3500 सीसी की बाइकों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, विशिष्ट अतिथि एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सैनिक संस्थान के प्रमुख राजीव खोसला, आर आई राइडर्स ग्रुप से एंथनी डिसूजा, डी आर ई आर ग्रुप से अनिल भाटी, मिशिका सोसाइटी के अध्यक्ष अमित नागर सदस्य विपुल सिंघल रहे। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि यह बाइकर्स यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ विश्व बंधुत्व की भावना को भी बढ़ावा दे रहे हैं। जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि चालक को यातायात के नियम नहीं भुलाने चाहिए, नहीं तो दुर्घटना में जान भी गंवानी पड़ सकती है। सड़क किनारे लगे संकेतों को देखकर वाहन चलाएं, मोबाइल आम जीवन में बहुत काम की चीज है परंतु वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना दुर्घटना को दावत देना है। मिशिका सोसायटी के अध्यक्ष अमित नागर ने ओवर टेकिंग को बहुत ध्यान से करने के लिए कहा जल्दबाजी में दुर्घटना हो सकती है। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ सिरोही ने धीरे चलें सुरक्षित रहे, जोश में होश खो कर वाहन चलाने के लिए बच्चों को मना किया। कार्यक्रम में विद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब के नोडल अधिकारी प्रिंस पाल एवं रोड सेफ्टी क्लब की कुंवारी अंकिता चौधरी तथा 50 क्लब सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ रीटा सिरोही, विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अतुल कुमार जैन, एग्जीक्यूटिव मेंबर संजय जैन धम्मो एवं राहुल जैन उपस्थित रहे। आयेाजन में व्यापारी नेता विपुल सिंहल का सहयोग उल्लेखनीय है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *