बढ़ती आबादी को बताया खतरा

बढ़ती आबादी को बताया खतरा
Share

बढ़ती आबादी को बताया खतरा, विहिप के संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र शर्मा ने बढ़ती हुई आबादी को देश के लिए बड़ा खतरा बताया। सुरेन्द्र शर्मा रविवार को मेरठ सर्किट हाउस में संगठन के प्रचार प्रमुख मधुवन आर्य के साथ प्रेस से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सामने बढ़ती जनसंख्या असंतुलन बहुत बड़ी चुनौती बनती जा रही है।अभी उत्तर प्रदेश सरकार ने इस विषय पर बहुत बड़ी पहल की है उत्तर प्रदेश सरकार इस पर एक क़ानून बनाने के लिए विचार कर रही है। जनसंख्या असंतुलन देश की प्रगति में सबसे बड़ी बाधक है इसी के कारण भूतकाल में पाकिस्तान और बांग्लादेश का निर्माण हुआ था।जमीयत उलेमा हिन्द एवं देवबंद के दोगले चहरे को आज पूरा भारत देख रहा है ये लोग कभी भी किसी आतंकवादी के ख़िलाफ़ फ़तवा जारी नहीं करते लेकिन अगर कोई भारत एवं हिंदू समाज की बात करता है तो उसके लिए अनेकों फ़तवे जारी हो जाते है।  पिछले दिनों एक शिव भजन गाने पर एक यूट्यूबर पर तो फ़तवा जारी किया लेकिन शिव विहार में हुए नरसहार पर किसी के मुँह से एक शब्द नहीं निकला क्या ये दोहरा मापदंड नहीं है।जबकि मीडिया रिपोर्ट और अनेकों एजेंसीयो ने साफ़ कहा था ये कार्य देवबंद के कट्टरपंथी विद्यार्थियों ने किया है।  जमीयत उलेमा हिन्द को दारुल इस्लाम पर अपना मत स्पष्ट करना होगा ।अपना दोहरा चरित्र बदल कर हिंदू समाज के साथ नये भारत के निर्माण में अपना सहयोग देना ही होगा।  कुछ राक्षस प्रवृति के लोग आज श्रीराम चरित मानस पर उँगली उठा रहे है जिन लोगो को भाषा एवं धर्म का ज्ञान भी नहीं उनको समझना चाहिए इस प्रकार की अनर्गल टिप्पणी करने से पहले विचार करे हिंदू समाज सदा से सहिष्णु रहा है यही टिप्पणी अगर किसी अन्य धर्म पर की होती तो अब तक अनेकों फ़तवे जारी हो गए होते लेकिन हिंदू समाज इतने बड़े अपमान पर भी शांत रह गया यही हिंदू धर्म की विशेषता है।  उन्होंने आगे कहा पंडित का अर्थ विद्वान होता है लेकिन लोगो ने पंडित का अर्थ ब्राह्मण समझ लिया।  भारत में रहने वाले लोगो को भारत के संविधान से चलना होगा।  प्रेसवार्ता में प्रांत सहमंत्री राजकुमार डूंगर मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *