कैसीनो कांड के गुनाहगारों को राहत नहीं,
मेरठ/नौचंदी थाना के गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी कैसीनो कांड के गुनाहगार बताए जा रहे 9 लोगों को स्थायी जमानत के लिए अीाी 26 नवंबर तक इंतजार करना होगा। तब तक के लिए उनकी अंतरिम बेल बढ़ा दी गयी है। कैसीनो कांड में अभियुक्तों के वकील अनिल वक्शी ने बताया कि हड़ताल व किन्हीं कारणों से शुक्रवार को सुनवाई नहीं की जा सकी। अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी। वहीं दूसरी ओर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तमाम अभियुक्तों की जमानत खारिज करायी जाएगी। पुलिस के पास इसका पर्याप्त आधार है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त जांच में पुलिस सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन पर कुछ गंभीर धाराएं बढ़ाई गई हैं जो अभियुक्तों की जमानत खारिज कराने के लिए पर्याप्त हैं।
कैसीनो कांड के आरोपी
एक गोपनीय सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिट ने नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी पर छापा मारा था। मौके से बार बालाओं के अलावा होटल स्वामी नवीन अरोरा, राकेश सहगल निवासी वेस्टर्न कचहरी रोड, मोहित टंडन निवासी जाग्रति विहारी, गौरव कंसल वेस्टर्न कचहरी रोड, राजकुमार निवासी बेगमबाग, राजीव गुलाटी निवासी बेगमबाग, संजय अरोरा शास्त्रीनगर, देवेन्द्र पाल सेठी शास्त्रीनगर आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
डीवीआर से बेपर्दा
कैसीनो कांड की सच्चाई को डीवीआर ने बेपर्दा किया। दांव लगाने वालों में महिलाएं भी नजर आ रही थीं। डीवीआर की कुछ वीडियो ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मौके से पकड़ी गर्इं बार-बालाओं समारोह में पुष्पवर्षा कराने के नाम पर बुक कर बुलाया गया था, जबकि उनसे होटल में बनाए गए कैसीनो में जुआ खेलने वालों की सर्विस करायी जा रही थी। ये तमाम आधार बेल कैसील कराने को पर्याप्त हैं।