संभल हिंसा के बाद मेरठ में अलर्ट

संभल हिंसा के बाद मेरठ में अलर्ट
Share

संभल हिंसा के बाद मेरठ में अलर्ट
मेरठ/संभल में रविवार हुई हिंसा के बाद मेरठ में भी पुलिस फोर्स अलर्ट पर है। शहर के अति संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है। खुफिया सूचना तंत्र सक्रिय है। एलआईयू के लोग तमाम इलाकों में देखे गए। संभल हिंसा की खबरें दिन भर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहीं। वहां हिंसा के दौरान बड़े स्तर पर आगजनी हुई। संभल हिंसा की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। सूत्रों ने जानकारी दी है कि संभल हिंसा के बाद लखनऊ से भी प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन के अफसरों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर संभल से आने वाली खबरों पर भी अधिकारी पैनी नजर रख रहे हैं। संभल में हिंसा और पूर्व सांसद की हापुड़ रोड स्थित मीट फैक्ट्री पर हिन्दू संगठनों के हंगामे को लेकर भी कुछ लोग नाराजगी का इजहार कर रहे हैं। हालांकि मीट फैक्ट्री प्रकरण निपट गया। जैसा की आरोप हंगामा करने वाले हिन्दू संगठन लगा रहे थे वैसा जांच में कुछ भी पाया नहीं गया। रविवार देर शाम शहर के संवेदनशील इलाकों में चौकसी देखी गयी।

वर्जन
शहर के संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में सीओ स्तर के पुलिस अधिकारियों ने फ्Þलैग मार्च किया है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। हालात पर नजर रखी जा रही है। आयुष विक्रम सिंह एसपी सिटी

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *