एसटीएफ को दिया शादी का वास्ता,
मेरठ/हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया मथरा में तैनात दरोगा का पुत्र ROHAN एसटीएफ अफसरों के सामने गिड़गिड़ाया। उसने 15 दिन बाद अपनी शादी का वास्ता दिया। उसने कहा कि यदि जेल गया तो बिरादरी में बदनामी बहुत होगी। रोहन के यदि ट्रेक रिकाड की बात करें तो उसने ग्रेजुएशन किया है। पुलिस में भर्ती होने का भी प्रयास किया, लेकिन जब किसी भी तरह लाइफ सेटल नहीं हुई तो जुर्म की राह पर चल पड़ा और फिर पलटकर नहीं देखा। जुर्म की दुनिया की दलदल में वह वहां तक उतर गया जहां से लौटना संभव नहीं होता। वह हथियार तस्कर बन गया। लार्ज स्केल पर आॅन डिमांड पंजाब से हथियार लाकर बिक्री करने लगा। एसटीएफ के मुताबिक, हथियार तस्करी में पकड़े गए दरोगा के बेटे रोहन ने पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है। उसने यूपी पुलिस में भर्ती की तैयारी भी की थी। रोहन ने शारीरिक परीक्षा में पास होने के लिए खूब पसीना बहाया और लिखित परीक्षा की भी तैयारी की। लेकिन पुलिस में उसकी नौकरी नहीं लग पाई। इसके बाद अब वह ठेकेदारी करने लगा।
यहां से हुई जुर्म की दुनिया की शुरूआत
रोहन के जुर्म की दुनिया के सफर की शुरूआत ठेकेदारी के दौरान अनिल वालियान नाम के शख्स से मुलाकात के बाद हुई अनिल बालियान भी हथियार तस्कर बताया गया है। पैसों के लालच में वह हथियारों की तस्करी से जुड़ गया। कुछ ही समय में रोहत अवैध हथियारों का बड़ा डीलर बन गया। जुर्म की दुनिया में उसका नाम पहचान बनाने लगा। उसने कई बडेÞ अपराधियों को हथियार दिए।
डीन पर हमले में आया था नाम
मुजफ्फरनगर के सिसौली कस्बा निवासी अनिल बंजी पुराना हथियार तस्कर है। मोदीपुरम स्थित कृषि विवि मेरठ के डीन राजवीर सिंह पर हुए हमले के मामले में जेल में है। उसका साथी भौराकलां के सदरूद्दीन नगर उर्फ माजरा निवासी अनिल उर्फ पिंटू को शामली पुलिस ने पांच अप्रैल 2022 को एके-47 राइफल, 7.62 एमएम के 700 कारतूस, एके-47 राइफल के 4.55 एमएम के 600 कारतूस, चार मैग्जीन और एक ड्रम मैग्जीन के साथ पकड़ा था। ये हथियार संजीव जीवा गैंग से 11 लाख रुपये में खरीदे गए थे। इन्हें डीन राजवीर सिंह पर हुए हमले में इस्तेमाल करना था। लेकिन अनिल बंजी ने योजना बदल दी थी। गिरोह मेरठ के शारिक और सलमान गैंग से .30 बोर की पिस्टल एक लाख रुपये में खरीदता था। जिन्हें डेढ़ लाख रुपये में दीपक भूरा निवासी रमाला जिला बागपत, विपिन निवासी वाजिदपुर और पिंटू दाढ़ी निवासी बिनौली को बेचा गया था। इसके अलावा गिरोह के वेस्ट यूपी के कई बड़े गिरोह व बदमाशों को भी हथियार बेचने की जानकारी एसटीएफ को मिली है। जिसकी पड़ताल की जा रही है।