कृषि मेले में कई राज्यों के किसान

कृषि मेले में कई राज्यों के किसान
Share

कृषि मेले में कई राज्यों के किसान, मेरठ के मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में 20 तक चलने वाले कृषि मेले में कई राज्यों के किसान पहुंचे हैं। सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी आयाेजित की गई। कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण, वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कृषि निर्यात की संभावनाओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली तक के किसान मेले में पहुंचे। मेले में 10 करोड़ कीमत का भैंसा गोलू-2 आकर्षण का केंद्र रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक प्रसार डॉ पीके सिंह ने की। उन्होंने कहा की वेस्ट यूपी गन्ना, गेहूं और बासमती चावल के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। यहां के बासमती चावल की विदेशों में अधिक डिमांड रहती है। कार्यक्रम में बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान एपीडा, भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक डॉ रितेश शर्मा ने बताया कि वेस्ट यूपी निर्यात की दृष्टि से देश का एक प्रमुख केंद्र हो सकता है। बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ अनुपम दीक्षित ने कहा की वेस्ट यूपी में सिंचाई के अधिक साधन होने के यहां की मिट्‌टी अधिक उपजाऊ है। यहां चावल की गुणवत्ता अधिक पाई जाती है। इस मौके पर डॉ कमल खिलाड़ी, प्रोफेसर डॉ राजेंद्र सिंह, बीपी सिंह सीनियर एग्रीकल्चर मार्केटिंग इंस्पेक्टर, नेत्रपाल शर्मा, डॉक्टर केजी यादव और डॉक्टर पीके सिंह रहे। यूपी में बीज उत्पादन का कार्य कर रहे किसानों को सम्मानित किया गया और मेरठ के बीज के लिए देश में बनती नई पहचान को और अधिक बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मेले में प्रदर्शनी भी लगायी गयी है। प्रदर्शनी में तमाम कृषि यंत्र बनाने वाली कंपनियां अपने प्रोडक्ट शोकेज करेंगे। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार, प्रसार निदेशालय डॉ. पीके सिंह ने बताया कि इस समिट का मुख्य उद्देश्य समेकित कृषि-समृद्ध किसान है। इस मेले में देश के विभिन्न भागों विशेषकर उप्र, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड एवं दिल्ली के किसान भाग लेंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *