शराब पिला कर होटल में हत्या

शराब पिला कर होटल में हत्या
Share

शराब पिला कर होटल में हत्या,

मेरठ/सीसीएसयू के गंगानगर निवासी छात्र रितिक की होटल में शराब पिलाकर हत्या कर दी गयी। इस मामले में पिता की शिकायत पर पुलिस ने मृतक के दोस्त को हिरासत में ले लिया है। मृतक छात्र को करीब एक साल पहले उसके दोस्तों ने यूरिन पिलाकर बुरी तरह पीटा था। उसके चेहरे व सिर पर भी यूरिन किया गया था। मृतक के पिता करन चौधरी का आरोप है कि जिन्होंने हत्या की है वो युवक एक साल से उनके बेटे के पीछे पड़े थे। बीते साल 13 नवंबर को भी इन्होंने उसकी हत्या का प्रयास किया था। सीसीएसयू के समीप ही तब एक पार्टी में रितिक का उसके दोस्तों से कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गयी। चेहरे पर यूरिन किया गया व उसको यूरिन पीने को मजबूर किया गया। अब परिजनों ने उसकी हत्या
मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम करीब चार बजे दो युवक उनके गंगानगर स्थित मकान पर पहुंचे थे। वो रितिक को बाइक से अपने साथ लेकर गए थे। शाम चार बजे तक तो रितिक से बातें होती रहीं, लेकिन उसके बाद मोबाइल पर रिंग तो जाती रही, लेकिन काल रिसीव नहीं हुई। पूरा परिवार रितिक को लेकर परेशान होता रहा। देर रात करीब दो बजे एक युवक जिसने अपना नाम राहुल बताया उसकी कॉल आयी। इस युवक ने रितिक की तबियत खराब होने की बात कही और यह भी कि तुरंत मेडिकल की इमरजैंसी वार्ड में पहुंचे। पिता ने पुलिस को बताया कि जब इमरजैंसी वार्ड पहुंचे तो वहां मौजूद डाक्टरों ने रितिक को मृत बताया। परिजनों ने वहां हंगामा कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
रात भर रुकने के नाम पर लिया था होटल
भावनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित होटल अभिनंदन के मालिक गौरव ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम को चार युवक आए थे। उन्होंने एक रूम की जरूरत बतायी थी और कहा था कि सुबह जल्दी निकल जाएंगे। रात भर के लिए रूकना है। उन्होंने अपनी आईडी भी जमा की थी। तब शराब पार्टी जैसी कोई बात नजर नहीं आयी। ना ही उन्होंने पार्टी करने जैसी कोई बात कही। होटल मालिक ने बताया कि लेट नाइट करीब 1.30 बजे ये युवक अपने एक साथी को कंधे पर लादकर ले गए। वो पूर घटनाक्रम होटल के सीसीटीवी कैमरे में मौजूद है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ले ली है। डीवीआर से इस मामले के बेपर्दा होने की पूरी उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर रितिक के पिता करन का आरोप है कि जिन्होंने एक साल पहले उनके बेटे के साथ गलत व्यवहार किया था उन्हीं का हाथ हत्या की इस वारदात में है।

यह हुआ था एक साल पहले
13 नवंबर 20223 को गंगानगर निवासी रितिक अपने घर से दोस्तों के साथ पार्टी में जाने की बात कहकर निकला था। लेट नाइट उसका दोस्तों से कुछ विवाद हुआ। आरोप है कि जिसके बाद उसको बुरी तरह पीटा गया। उस पर यूरिन किया गया। इतना ही नहीं उसको यूरिन पिलाया भी गया। परिजनों का आरोप है कि उक्त घटना में पुलिस ने आशीष मलिक को जेल भेजा था। इनके अलावा अवि शर्मा, राजन, मोहित ठाकुर भी गिरफ्तार किए थे। आशीष मलिक भी कुछ समय बाद जेल से छूटकर बाहर आ गया।

नशे की बुरी लत और बुरी सोहबत
रितिक को नशे की बुरी लत थी। उसको नशे की बुरी लत ही नहीं थे उसकी सोहबत यानि जो उसका फ्रैंड सर्किल था वो भी अच्छा नहीं था। बताया गया है कि नशे की लत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो होटलों में रूम लेकर नशा किया करते था। वह सूखा नशा करता था। यहां तक सुनने में आया है कि इंजेक्शन भी लिया करता था। यह भी आशंका जतायी जा रही है कि बीती रात शराब पार्टी के दौरान उसने अन्य नशा भी किया हुआ था।
गेसूपुर में शादी समारोह में था पहुंचा
रितिक बीती रात गढ रोड गेसूपुर में अपने किसी परिचित के यहां आयोजित शादी समारोह में भी शामिल हुआ था। पुलिस ने बताया कि एक वीडियो में भी मिली है जो गेसूपुर शादी समारोह की है। उस वीडियो में रितिक साफ देखा जा सकता है। उस वक्त उसके चेहरे पर कोई ऐसे वैसे भाव नहीं था। वह सामान्य व संयत नजर आ रहा है।

तीन थानों की पुलिस एफआईआर को कोई तैयार नहीं
मेरठ। रितिक की हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद सूचना पर तीन थानों थाना मेडिकल, भावनपुर व गंगानगर की पुलिस मेडिकल पहुंच गयी थी। हालांकि शव को पहले ही मोर्चरी में रखवा दिया गया था। करीब तीन घंटे तक तीनों थानों की पुलिस लिखा पढ़ी के मामले में एक दूसरे के पाले में गेंद डालते रहे। मामला जब अधिकारियों तक पहुंचा और फटकार लगायी गयी उसके बाद भावनपुर थाना लिखा पढ़ी को तैयार हुआ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *