LLRM मेडिकल कॉलेज में संविधान दिवस

LLRM मेडिकल कॉलेज में संविधान दिवस
Share

LLRM मेडिकल कॉलेज में संविधान दिवस,

MEERUT/ 26 नवंबर 2024 को कार्यवाहक प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टॉक की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज मेरठ में संविधान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में संविधान के रचियेता डॉ भीमराव अंबेडकर जी को माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई
प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टॉक ने बताया कि संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है
आजाद भारत बनने के बाद संविधान सभा ने संविधान को तैयार करने का महत्वपूर्ण कार्य डॉ बी आर अंबेडकर जी की अध्यक्षता वाली समिति को प्रदान किया गया/

संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है
कार्यक्रम का संयोजन डॉ ललिता चौधरी,आचार्य, फिजियोलॉजी विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है जो भारतीय संविधान को अपनाने की याद दिलाता है इसके द्वारा वर्ष 1949 में भारत को लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष और संप्रभु राष्ट्र के रूप में स्थापित किए जाने की नींव रखी गई थी ।  कार्यक्रम में डॉ मनीष कुमार ने संविधान दिवस के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बाबा साहेब अंबेडकर ने हमारे संविधान को मूर्त रूप देने में अग्रणी भूमिका निभाई थी।  कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसका विषय था “संविधान में संशोधन वर्तमान समय की आवश्यकता है अथवा नहीं”
इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें विपक्ष में प्रथम विजेता शिखर अवस्थी व द्वितीय विजेता सुमेरा अकबर रहे। विजेताओं को प्राचार्य  द्वारा प्रमाण-पत्र दिये गये। कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्ताव फिजियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति राठी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र रखा गया,जिसमें एमबीबीएस पाठ्यक्रम बैच 2024 के छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ प्रीति सिन्हा डीन एकेडमिक, डॉ प्रतिभा रानी,फिजियोलॉजी विभाग के रेजीडेंट डॉ अनिल यादव, डॉ अनिल सिंह, डॉ आकांक्षा बायोकेमिस्ट्री विभाग के रेजिडेंट डॉ मनीष कुमार,डॉ मोहम्मद अशरफ आदि उपस्थित रहे।
संविधान दिवस के इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु आयोजनकर्ताओ को कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर ज्ञानेश्वर टाँक ने शुभकामनाएं दी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *