इलाके के लोग बोले थेक्यू LLRM

इलाके के लोग बोले थेक्यू LLRM
Share

इलाके के लोग बोले थेक्यू LLRM, मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सोमवार को मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  सूरजकुंड में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग रोक थाम कार्यक्रम कैंप का आयोजन किया गया l इस कैंप में सूरजकुंड आर्य नगर देवी नगर आदि वार्ड के लोग सम्मिलित हुए l यह कैंप एसपीएम विभाग लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित किया गया l इस कैंप में चिकित्सकों ने विभिन्न वेक्टर जनित रोगों के लक्षण इलाज व रोकथाम के बारे में बताया l कार्यक्रम का संपादन वरिष्ठ रेजिडेंट्स पी एम एस विभाग डॉक्टर एंजेलिका एवं कनिष्ठ डॉक्टर अभिषेक डॉक्टर सौरभ आदि ने किया l सभा में डॉक्टर संजीव प्रोफेसर तथा डॉक्टर नीलम असिस्टेंट प्रोफेसर का विशेष योगदान रहा l सभा का समापन डॉक्टर सीमा जैन  प्रोफेसर एसपीएम विभाग द्वारा अपने ओजस्वी शब्दों के द्वारा किया गया l मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कैंप लोगों की जागरूकता तथा उनके स्वस्थ रहने के लिए बहुत बड़ा प्रयास हैं l मैं डॉ सीमा जैन और उनकी टीम को सधु वाद देता हूँ जिन्होने कैम्प आयोजित किया तथा आशा करता हूँ कि भविष्य में भी जन जागरूकता के लिए ऐसे कैम्प आयोजित होते रहेंगे। उल्लेखनीय है जिस इलाके में मेडिकल के डाक्टरों व अन्य स्टाफ ने इस कैंप का आयोजन किया, वह काफी पिछड़ा इलाका है। ऐसे इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं गरीबी के चलते लोगों से दूर हैं। महंगा इलाज कराना उनके बूते से बाहर की बात है, इसलिए सोमवार को मेडिकल जिन डाक्टरों व अन्य स्टाफ ने यह मेडिकल कैंप लगाया  वह सराहना के योग्य है। इस क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इसके आयोजन से उन्हें बहुत फायदा हुआ है। जो डाक्टर कैंप में आए थे उनका व्यवहार बहुत अच्छा था। उन्होंने मरीजों से उसकी पूरी परेशानी पूछी जांच भी बहुत अच्छे तरीके से की। ऐसे कैंप भविष्य में भी ले तो उचित होगा।

नोट:- ऐसी कवरेज समाचार के लिए संपर्क करें:- 9997539259 शेखर शर्मा

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *