हिंदी में मेडिकल शोध प्रकाशित

हिंदी में मेडिकल शोध प्रकाशित
Share

हिंदी में मेडिकल शोध प्रकाशित, मेडिकल कालेज कीअनूठी पहल-विश्व का प्रथम मेडिकल साइंस का शोध जनरल हिंदी भाषा में प्रकाशित-आज 15 अगस्त दिन सोमवार को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ ने एक अनूठी पहल किया है। पुनर्नवा नाम के मेडिकल साइंस के हिंदी में प्रकाशित प्रथम ई-जरनल का विमोचन प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने अपने कर कमलों द्वारा किया। विश्व मे अब तक कोई भी मेडिकल साइंस का जनरल हिंदी भाषा मे प्रकाशित नही होता था हिंदी में पहला जनरल प्रकाशित कर मेडिकल कालेज ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा के अनेक शोधपत्रों में यह पाया गया है कि अपनी मातृभाषा मे दिया गया ज्ञान, समझ ने मे अधिक सरल एवं अधिक रुचिकर होता है। इसी को ध्यान मे रखते हुए अपने छात्रों मे आधुनिक मेडिकल साइंस के प्रति समझ एवंर रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से ई-जरनल के माधम से कुछ प्रमुख एवं व्यवहारिक मेडिकल विषयो को सरल हिंदी भाषा मे प्रस्तुत करने का प्रयास आरम्भ किया जा रहा है। यह छात्रों मे रचनात्मकता विकसित करने मे भी सहायक होगा। मेडिकल कॉलेज के इंडोक्राइनोलॉजी विभाग के डा पंकज अग्रवाल इस जनरल के सम्पादक एवम प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता संरकक हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *