एनजीटी व कोर्ट के आदेश आग में स्वाह,
मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के किला रोड से गंगानगर आने वाले रास्ते पर आईआईएमटी गेट नंबर 4 के सामने की तरफ कचरे के ढेर में बुधवार की रात किसी शख्स से आग लगा दी। एनजीओ चलाने वालीं सामाजिक कार्यकत्री अदिति चंद्रा ने बताया कि आग लगाने का वक्त रात 9:40 का है। लोगों ने बताया कि यहां लगभग एक हजार वर्ग मीटर के क्षेत्र में पहले कचरे का ढेर लगाया जाता है और फिर उसमें आग लगा दी जाती है, और यह सिलसिला एक अरसे से लगातार चल रहा है। इस कचरे में ज्यादातर पॉलिथीन होती है। एक ओर एनजीटी और सुप्रीमकोर्ट दिल्ली एनसीआर को प्रदूषण से राहत दिलाने की कवायद में जुटे हैं। स्कूल तक बंद करा दिए जा रहे हैं। दूसरी ओर कूडा दहन की घटनाएं इन तमाम कवायदों पर पानी डालने का काम कर रही हैं। इसके चलते प्रदूषण को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। लोग बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कचरे के ढेर में लगी आग से होने वाले प्रदूषण का शिकार सभी गंगानगरवासी होंगे।