TG-2 निशांत करा रहा बिजली चोरी, कैसे बढ़ेगी विभाग का राजस्व,
MEERUT/विद्युत वितरण खंड प्रथम के विश्वकर्मा बिजलीघर पे तैनात टीजी2 निशांत सिंह ने एक उपभोक्ता से 3600 रुपये रिश्वत लेकर 2 किलो वाट का कनेक्शन दिलवाने की बात तय की लेकिन उसकी बजाय ट्रांसफार्मर से सीधा केबल डालकर हम उपभोक्ता को बिजली चोरी कराने लगा यही नहीं रिकार्डेड कॉल पर पूछे जाने पर वह स्वीकर्ता है कि यह केबल मैंने डलवा रखा है जिसकी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल है जब बिजली विभाग के कर्मचारी ही बिजली चोरी को बढ़ावा देंगे तो विभाग का राजस्व कैसे बढ़ेगा फ़िर तो विभाग का निगम में जाना तय हैं पूरी रिकॉर्डिंग एमडी को भेज दी गई है/