व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक,
मेरठ/ विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के पूर्व में व्यापारियों द्वारा उठाए गए प्रकरणों पर की गई कार्रवाई के संबंध में अवगत होते हुए व लंबित प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि व्यापारियों से संबंधित लंबित प्रकरण का प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में व्यापारियो द्वारा हंस चौराहे से सूरजकुंड की ओर जाने वाले मार्ग पर दोनो ओर लगने वाले चाट बाजार को शिफ्ट कराने तथा छीपी टैंक बेगमबाग स्थित शिव चौक से चौरसिया नर्सिंग होम व सीएमसी होते हुये कालेज मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने हेतु निवेदन किया गया जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा एसपी ट्रैफिक को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। शास्त्रीनगर सैक्टर-5 नई सडक पर तिकोना पार्क को मॉडल पार्क बनवाने हेतु निवेदन किया गया था। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त स्थल पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शहर के प्रमुख चौराहो पर छोटे-छोटे बच्चो द्वारा भीख मांगी जा रही है, कई बार वहां पर वाहन से चोरी की घटनाएं भी हो जाती है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ऐसे बच्चो को रिहेबिलिटेशन सेंटर भेजने तथा डिवाइडर व सडक किनारे अतिक्रमण करने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पैंठ एरिया पुलिस चौकी से बेगमपुल शास्त्री मूर्ति तक यातायात को सुगम बनाने, अतिक्रमण मुक्त करने व लगभग 100 मीटर डिवाइडर निर्माण हेतु निवेदन किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अवैध अतिक्रमण, शिव चौक छीपी टैंक चौराहे पर पेशाब घर बनवाने, अवैध कब्जा हटाने, नालो तथा शौचालयों की साफ-सफाई, मेडिकल थाने के स्थानांतरण जैसी समस्या/मांग पर जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम मेरठ एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं व्यापार बंधु उपस्थित रहे।