IIMT-स्काउट गाइड कैंप का समापन, मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंर्तगत भारत स्काउट मास्टर सोमेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण, प्रार्थना एवं स्काउट गीत के उपरांत सभी छात्र-छात्राओं को स्काउट के इतिहास की जानकारी दी तथा प्राथमिक चिकित्सा एवं तंबू गाड़ने के मूल नियमों को समझाया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन भी किया गया। तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों द्वारा गंगानगर में एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसको कुलपति प्रो. दीपा शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।रैली का उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एवं प्लास्टिक के अंधाधुंध इस्तेमाल से पर्यावरण को बचाने के लिए समाज को जागरूक करना था। इसी श्रंृखला में सभी छात्र-छात्राओं ने वृद्ध आश्रम का भ्रमण किया और वहां रह रहे वृद्ध बुजुर्गों व माताओं के हालात पूछे तथा उन्हें खाद्य सामग्री एवं बेसिक दवाइयां वितरित की। स्काउट गाइड कैंप के समापन समारोह में छात्रों एवं छात्राओं ने चार टोलियों इंदिरा गांधी, रानीलक्ष्मी बाई, एपीजे अब्दुल कलाम, सरोजिनी नायडू टोलियों का प्रतिनिधित्व किया और अपनी टोलियों के सुंदर टेंट लगाए और उन्हे विभिन्न प्रकार से सुसज्जित करके अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों एवं छात्राओं की टोलियों ने विभिन्न राज्यों के भोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ साथ रंगोली ,मटका सजावट और अनुयोगी वास्तुओं से उपयोगी वास्तु बनाने की प्रतियोगिता में भी भागीदारी की। एपीजे अब्दुल कलाम टोली ने प्रथम स्थान व सरोजिनी नायडू टोली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रोफेसर दीपा शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस कार्यक्रम के अन्य अतिथिगणों डॉ आशा यादव प्रिंसिपल नर्सिंग डिपार्टमेंट एवं डॉ शुभ्रा (लाइफ साइंस) प्रोफेसर सुरक्षा पाल एडवाइजर आईआईएमटी यूनिवर्सिटी भी उपस्थित रही। प्रति कुलपति डा0 सतीश बंसल व प्रो0 एसपी पांडे ने सभी उपस्थित जनों को इस आयोजन की सफलता की शुभकामनाएं देते हुए मानवता की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की डीन डॉ सरिता गोस्वामी, एसोसिएट डीन प्रोफेसर संजीव कुमार एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे ।