सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ, मेरठ में यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, मेरा शहर मेरी पहल एवं मिशिका सोसाइटी द्वारा महावीर शिक्षा सदन जैन नगर व सैंट जोजेफ इं का० जीरो माइल स्टोन में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यशाला और शपथ-ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें उपसचिव मिशिका मुख्य यातायात प्रशिक्षक सुनील कुमार शर्मा ने सड़क संकेत चिन्ह व नियमो की जानकारी दी। यातायात पुलिस से शक्ति सिंह ट्रैफिक, एंजल प्रार्थना और दीपिका उपस्थित रहे। कालेज के सभी अध्यापकों द्वारा अत्यधिक सम्मान प्राप्त हुआ, भविष्य में जुड़े रहने का आग्रह करते हुए आभार व्यक्त किया गया। मेरा शहर मेरी पहल के अमित नागर ने इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे छात्राें को सड़क सुरक्षा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों का पालन करना सभी के लिए बेइंतहा जरूरी है। भारत में सड़क हादसों के आंकड़े बेहद डराने वाले हैं। सरकारी आंकड़ों के अलावा बड़ी संख्या में सड़क हादसों की ऐसी भी घटनाएं होती हैं जिन्हें किसी कारण पीड़ित या फिर हादसों का शिकार होने वाला पक्ष दर्ज नहीं करता। पुलिस को या फिर संबंधित को सूचना नहीं पहुंचायी जाती है। इसके चलते समझा जा सकता है कि सड़क हादसों को लेकर स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों के चलते अनेक परिवार उड़ जाते हैं। जब भी आप किसी भी वाहन या फिर पैदल सड़क निकलें तो याद रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है। हमेशा यह भी याद रखें कि आप अपने घर व परिवार के लिए बेहद अहम हैं। अपने बगैर परिवार के सदस्य परिवार की कल्पना तक नहीं कर सकते। इसलिए जरूरी है कि जब भी सड़क पर आएं, घर से निकलें यातयात के नियमों का सख्ती से पालन करें। यातायात पुलिस को सहयोग करें। यह सब इसलिए किया जा रहा है कि ताकि आप सुरक्षित रहें। सलामत रहें। जो भी अपको बताया जाए उसका पालन अवश्य करें।