LLRM में CPR ट्रेनिंग

LLRM में CPR ट्रेनिंग
Share

LLRM में CPR ट्रेनिंग, विश्व एनेस्थीसिया दिवस के उपलक्ष में अन्य क्लिनिकल विभाग में कार्यरत जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए सीपीआर पर ट्रेनिंग का आयोजन मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल में रविवार को  किया जिसमें 40 से अधिक जूनियर डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाडेय ने बताया कि डॉ श्वेता ने बेसिक लाइफ सपोर्ट कोर्स का संचालन किया इस कोर्स में मरीज की हृदय गति रुकने अथवा स्वास न ले पाने की स्थिति में चेस्ट कंप्रेशन द्वारा खून का प्रवाह बढ़ाने अथवा मास्क द्वारा ऑक्सीजन देने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। अडवांस कार्डियो वैस्क्युलर लाइफ सपोर्ट कोर्स का संचालन डॉ योगेश माणिक द्वारा किया गया। इस दौरान ई सी जी, डिफिब्रीलेटर द्वारा शाक देने की विधि भी बताई गयी। सभी जूनियर डाक्टरों का कार्यक्रम के अंत मे यह कहना था कि वो अब मरीजों को और अच्छे तरीके से सी पी आर दे पाएंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता, एनेस्थेसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष दहिया, डॉ विपिन धामा, डॉ योगेश, डॉ सुधीर, डॉ अभिषेक, डॉ विजयंत, डॉ गौरव ने विभिन्न विधि से ट्रेनिंग दी। एनेस्थीसिया विभाग के सभी जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर एवं सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर का सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *