डा. वाजपेयी ने बताया बजट शानदार

डा. वाजपेयी ने बताया बजट शानदार
Share

डा. वाजपेयी ने बताया बजट शानदार, उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने प्रदेश सरकार के बजट को शानदार तथा आम आदमी का बजट करा दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के बजट ने साबित कर दिया है कि सीएम योगी सभी को साथ लेकर चलते हैं। समाज के सभी वर्ग के लोग उनकी प्राथमिकता हैं। इस संवाददाता से अनाैपचारिक बातचीत में बताया कि बजट में सभी का ख्याल रखा गया है। जनाकांक्षाओं, गरीब कल्याण एवं विकास की दृष्टि से बजट महत्वपूर्ण है। साल 2022 चुनाव के लोककल्याण संकल्प पत्र की 97 घोषणाएं बजट में ली गयी हैं। डा. वाजपेयी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक धनराशि वाला बजट योगी सरकार ने पेश किया है। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को होली और दीपावली पर दो सिलेंडरघोषणा का पालन बजट में किया गया है। इसके अलावा आलू, टमाटर और प्याज के न्यूनतम मूल्य सुनिश्चत करने हेतु भामाशाह भाव स्थिरता कोष योजना के लिए सौ करोड़ का प्रावधान। गौ आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, मछुआरों को एक लाख की ननाव पर चालिस फीसदी की सब्सिडी, प्रत्येक परिवार को एक रोजगार अथवा स्वरोजगार, एमबीबीएस व पीजी की सीटों मेंं वृद्धि पांच सौ करोड़ की व्यवस्था। श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 201 करोड़ रुपए की व्यवस्था। डा. वाजपेयी ने बताया कि प्रदेश के 14 जनपदों में राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना, पुजारियों, संतों एवं पुरोहितों के लिए कल्याण बोर्ड की स्थापना, स्मार्ट फोन व टेबलेट के लिए 15 सौ करोड का प्रावधान, गेंहू व धान की खरीद के लिए 17500 करोड़ की व्यवस्था, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना की धनराशि 250 करोड़ से बढ़ाकर 600 करोड़ किया जाना सीएम योगी का शानदार कार्य है। निराश्रित महिला पेंशन योजना में 1812 करोड़ से बढ‍ाकर 4032 करोड़ की व्यवस्था। इसके अलावा कुंभ मेला 2025 की तैयारी के लिए सौ करोड़ की व्यवस्था तथा राजकीय महाविद्यालय में स्मार्ट कालेज के लिए दस करोड़ व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 1200 करोड़ की व्यवस्था सीएम योगी आदित्यनाथ ने की है। यह एक शानदार बजट है। इसके लिए डा. वाजपेयी ने सीएम योगी का आभार व्यक्त किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *