ब्रह्मचर्य पर ज्ञान भूषण जी के प्रवचन

ब्रह्मचर्य पर ज्ञान भूषण जी के प्रवचन
Share

ब्रह्मचर्य पर ज्ञान भूषण जी के प्रवचन, पर्व राज पर्यूषण के अंतिम दिन आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर साकेत मंदिर में विराजमान परम पूज्य 108 ज्ञान भूषण जी मुनिराज ने अपने प्रवचन में ब्रह्मचर्य धर्म के लक्षण पर प्रकाश डाला संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि10 लक्षण धर्म को यदि अपने जीवन में अंगीकार कर लेंगे तो परम सत्य प्रगट हो जाएगा और जो नर तन का असली उद्देश्य है मोक्ष लक्ष्मी की प्राप्ति अवश्य होती है आज आहार का सौभाग्य मेरठ जिला जज श्री रजत जैन को प्राप्त हुआ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि महाराज श्री का प्रवचन मेरठ जिला की जेल में 14 तारीख को होगा तथा उनका आहार व्यवस्था भी जेल के अंदर की जाएगी जिससे कैदियों को उनके प्रवचनों का लाभ मिल सके और वह मुनिराज की आहार चर्या देखकर अतिशय पुण्य का लाभ प्राप्त कर सकेंगे संगीत मंदिर समिति की वरिष्ठ पदाधिकारी एडवोकेट विनीत जैन एवं विजय जैन आनंद ज्वेलर्स वालों ने अतिथियों का सम्मान किया आज शाम डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय की हेड क्लर्क श्री पीके प्रधान एवं अन्य भाग से आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया मुख्य व्यवस्थापक डॉक्टर एनके जैन स्वागत अध्यक्ष इंजीनियर पीके जैन मधुर जैन मनोज जैन महिला मंडल की ओर से संगीता जैन दिव्या जैन अनीता जैन रश्मि जैन आदि ने भगवान शांतिनाथ एवं गुरुवर आचार्य श्री 108 ज्ञान भूषण महाराज की भाविनी आरती की सभा का संचालन मुख्य संयोजक विशाल जैन ने किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *