श्रीजी की भव्य सवारी-मृदुल सारथी

Share

श्रीजी की भव्य सवारी-मृदुल सारथी, मेरठ के सदर दुर्गाबाड़ी स्थित 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से शनिवार को श्रीजी की भव्य सवारी निकली। इससे पूर्व मंदिर में धार्मिक आयोजन चल रहे थे। इस बार के आयोजनों को लेकर मंदिर समित की व्यवस्थाओं की सभी ने सराहना की। आयोजन बहुत ही कुशलता व भव्यता से कराए गए। इसका पूरा श्रेय समाज के लोगों ने मृदुल जैन व सुनील जैन एंड टीम को दिया है। मीडिया प्रभारी अजय जैन ने बताया कि रथ यात्रा की जो बोलियां लगी हैं उसमें भगवान को लेकर रथ में बैठने की बोली राजीव जैन के हिस्से में आयी। उन्हें भगवान को रथ में लेकर बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके लिए समाज के श्रद्धालुजन कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। यह बेहद गौरवपूर्ण होता है। इसके अलावा भगवान के साथी बनने का सौभाग्य नरेश जैन काे मिला, शिखर चंद जैन-कुबेर। गजरथ की यदि बात की जाए तो भगवान को रथ में लेकर बैठने का सौभाग्य जतिन जैन, भगवान के साथी बनने का सौभाग्य मृदुल जैन को मिला। इनके अलावा प्रमोद जैन कुवेर। भव्य रथयात्रा का उद्घाटन अनिल जी जैन  ने किया। वहीं प्रथम आरती का सौभाग्य प्रेम चंद जैन को मिला। मीडिया प्रभारी अजय जैन ने बताया कि श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सदर से यात्रा का शुभारंभ हुआ। वहां काली माई मंदिर सदर से होती हुई यह यात्रा चौक बाजार सदर, पहुंची, यहां अजय जैन व परिवार ने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि थाना सदर बाजार होते हुए भैसाली मैदान, गंज बाजार, आबूलेन  से वेस्ट एंड रोड होते हुए ऋषभ एकाडेमी पर यात्रा का समापन होगा। सदर सर्राफा बाजार में अजय जैन व उनके परिवार के सदस्यों ने श्रद्धा भाव से रथ यात्रा के आगमन की प्रतिक्षा की। उन्होंने बताया कि पूरा परिवार साल भर इस भव्य आयोजन की प्रतिक्षा करता है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *