CCSU-में गणित व्याख्यान

CCSU-में गणित व्याख्यान

CCSU-में गणित व्याख्यान, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के गणित विभाग द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा के विस्तार हेतु चल रहे वैदिक गणित के डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत वैदिक गणित राष्ट्रीय व्याख्यानमाला (National Lecture Series on Vedic Mathematics) के द्वितीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ ओंकार लाल श्रीवास्तव, गणित विभागाध्यक्ष, गवर्नमेंट कमला देवी राठी गर्ल्स पीजी कॉलेज राजनंदगांव ,छत्तीसगढ़) रहे। व्याख्यान का विषय मैथमेटिकल सिग्निफिकेंस इन वेदास रहा इससे हमारे प्राचीन वेदों एवं वेदांगो में गणित की उपस्थिति का ज्ञान होता है श्लोकों की सहायता से वक्ता ने गणक,परिक्रम, कोटी इत्यादि को व्याख्या सहित समझाया। राष्ट्रीय व्याख्यानमाला के द्वितीय व्याख्यान का शुभारंभ गणित विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शिवराज सिंह (वैदिक गणित संयोजक) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ एवं संयोजन डॉ सोनिया गुप्ता द्वारा किया गया। प्रोफेसर शिवराज सिंह ने बताया की इस राष्ट्रीय व्याख्यानमाला का पहला व्याख्यान 18 मई को कराया गया था। वैदिक गणित डिप्लोमा कोर्स 4 वर्षों से सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है जिस की 30 सीटों पर मेरिट लिस्ट द्वारा चयन अभ्यर्थियों का एडमिशन लिया जाता है जिसे करने के लिए प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में छात्रों के आवेदन प्राप्त होते है। राष्ट्रीय व्याख्यानमाला के अंतर्गत आगामी व्याख्यान नंबर सिस्टम पर आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य वक्ता शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय संरक्षक श्री कैलाश विश्वकर्मा रहेंगे।

@Back Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *