CCSU में कैरियर वर्कशॉप

CCSU में कैरियर वर्कशॉप
Share

CCSU में कैरियर वर्कशॉप, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग एवं विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों को रोजगार सहायता एवं कैरियर निर्माण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से एक कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रो0 जमाल अहमद सिद्दीकी रहे इन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में कठोर परिश्रम करने एवं सही समय पर उचित मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए विस्तार से बताया l कठोर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है सही समय पर दिया गया उचित मार्गदर्शन दीपक भी सूरज की भांति कार्य कर जाता है। सेवायोजन कार्यालय के श्री ललित कुमार ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बारे में विस्तार से अवगत कराया। लक्ष्य का निर्धारण कर उसके प्रति संपूर्ण समर्पण की भावना से तैयारी करने के बारे में टिप्स प्रदान किए। मंच का संचालन डॉ0 सुभाष चंद्रा ने किया। कार्यशाला में कृष्ण कुमार तिवारी,श्रीमती विजयलक्ष्मी, उपस्थित रहे विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की। जो भी स्टूडेंट इस कार्यशाला में पहुंचे थे उन्होंने इसमें दी गयी जानकारी को जीवन की शुरूआत यानि कैरियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में कैरियन शुरू करने को लेकर बेसिक जानकारी दी गयी। यह किसी भी युवा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *