IIMT-खेल दिवस में दिखा दमखम

IIMT-खेल दिवस में दिखा दमखम
Share

IIMT-खेल दिवस में दिखा दमखम,
मेरठ। आईआईएमटी बोर्डिग स्कूल में रविवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सौरभ गंगवार, आई. ए. एस. (नगर निगम आयुक्त, मेरठ), आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रबंध निदेशक डा. मयंक अग्रवाल, प्रबंध संचालिका पियांशु अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर विधिवत शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दुष्यंत वैष्णव ने सभी अतिथियों को पुष्प भेंट करके सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में सभी छात्रों ने उत्साह व जोश के साथ मार्च पास्ट करके मुख्य अतिथि को सलामी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से किया गया जिसके मधुर स्वरों ने सभी के मन को प्रसन्नचित्त कर दिया। इसके पश्चात सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी नृत्य कला के प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। भागंड़ा का प्रदर्शन देख सभी दर्शकगण झूम उठे। वि?द्यालय में अनेक प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 50 मी० रेस, 100 मी० रेस, २०० मी० रेस, 400 मी० रेस, बैक रेस, री-ले, थ्री लेग रेस व टंग आॅफ वार मुख्य थी। कार्यक्रम में माता-पिता की उपस्थिति ने सभी छात्र छात्राओं में नया उत्साह भर दिया। इस वर्ष सामवेद हाउस को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में खुशी, सीनियर विंग के कोआॅर्डिनेटर प्रिंस वर्मा,  शिक्षक व शिक्षिकाएँ- सबा, भारती, अलका, स्वाति, दीपा, रचना, आयुषी, इशिता, शीतल, कपिल, प्रतीक, बीर सिंह, दिनेश, अजहर, विकास, राजू, आदि की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *