हनुमान चालीसा पाठ का समापन,
MEERUT/दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट द्वारा पिछले 4 दिन से 101 घंटे अखंड हनुमान पाठ हनुमान चालीसा पाठ 2100 पाठ का समापन पंचवटी एनक्लेव में हुआ, इस अवसर पर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने 101 घंटे लगातार एक ही मुद्रा में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले ब्रह्म ऋषि डॉक्टर महेश योगी महाराज हनुमानगढ़ी अयोध्या वालों को सम्मानित किया/ कार्यक्रम में ईश्वर दयाल क्षेत्र धर्म जागरण प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पदम सिंह, क्षेत्र प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अरविंद ओझा हनुमान कथा व्यास, हरिकांत अहलूवालिया महापौर, राजेंद्र अग्रवाल पूर्व सांसद, आयोजक डॉ पुनीत गोयल, केशव, राकेश गौड़, जितेंद्र जैन, अमन सिंगल, अनिल वर्मा, गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे, समापन महायज्ञ भारत गौरव सम्मान से विभूषित डॉक्टर भृगु मणि त्रिपाठी जी महाराज ने किया इस अवसर पर 101 हनुमान चालीसा से अभिमंत्रित हनुमान चालीसा का वितरण भी किया गया।