नगमों से रफी को किया याद

नगमों से रफी को किया याद
Share

नगमों से मोहम्मद रफी को किया याद,
मेरठ। संगीत के सम्राट मोहम्मद रफी के 100 वे जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी और सर का मार्ट ग्रुप द्वारा बॉम्बे बाजार चैंबर भवन में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष और निर्देशक जुनैद फारूकी ने बताया कि वह कई वर्षों से इस कार्यक्रम को विधिवत रूप से कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजू मेहरोल, अजय गुप्ता व्यापारी नेता, धर्मेंद्र तोमर शिवसेना, नेता रजनीश कौशल दवा व्यापारी, विशिष्ट अतिथि नौशाद, बललू सेठ, मंसूर इस्लाम, धर्मेंद्र तोमर, सागर हिंदुस्तानी ,दिलशाद मंसूरी, रईस अहमद ,अजरा खान, महेश चावला, बबलू राजा, दानिश, शाहिद अंसारी, नदीम राज, एहसान इलाही, नदीम भारती, क्षमा, दिशा कश्यप, नेहा राजपूत, नदीम एन बी, अजीज ठेकेदार आदि रहे प्रोग्राम का शुभारंभ फीता काट कर किया गया अवसर पर दर्जनों लोगों ने अपनी प्रस्तुति थी मोहम्मद रफी के गीत गाए प्रोग्राम का संचालन मोहम्मद अशरफ ने किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *