बनेगा रेलवे का फ्लाई ओवर, मेरठ-हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत मेरठ के खरखौदा-मोहिउद्दीनपुर मार्ग पर स्थित रेलवे लाइन पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाये जाने की मांग की। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि रेलवे द्वारा बनाये गए अंडरपासों में थोड़ी वर्षा से भी पानी भर जाने की समस्या को अनेक बार विभिन्न सदस्यों द्वारा सदन में उठाया गया है। इस समस्या का अभी तक स्थायी समाधान नहीं हो पाया है तथा परिणामस्वरूप बरसात के मौसम में इन अंडरपासों से जुड़े गाँव मुख्य मार्गों से पूरी तरह कट जाते हैं तथा सभी ग्रामवासियों विशेषकर किसानों, बीमार व्यक्तियों तथा बच्चों को अत्यधिक कठिनाई होती है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मेरठ में खरखौदा-मोहिउद्दीनपुर मार्ग जनपद का अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है। इस मार्ग पर खरखौदा रेलवे स्टेशन के निकट ही रेलमार्ग पर अंडरपास निर्माणाधीन है। अंडरपासों के उपरोक्त अनुभव के कारण नागरिकों को आशंका है कि इस मार्ग पर बनने वाले अंडरपास में भी पानी भरेगा तथा सम्पूर्ण क्षेत्र का आवागमन ही बाधित हो जायेगा। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि इस मार्ग पर यातायात के आवागमन को ध्यान में रखते हुए खरखौदा रेलवे स्टेशन के निकट स्थित रेलमार्ग पर एक ओवर ब्रिज बनाये जाने हेतू सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश देने की कृपा करें। उल्लेखनीय है कि लोकसभा में इन दिनों मेरठ के मुददे व समस्याएं प्रमुखता से उठायी जा रही हैं। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल मेरठ के विकास के लिए लगतार लोकसभा में आवाज उठा रहे हैं। विगत दिनों सांसद ने मेरठ के शर घंटाघर टाउन हाल स्थित तिलक पुस्तकालय की बदहाली का मुददा उठाया। तिलक पुस्तकालय के महत्व से सरकार को अवगत कराते हुए मांग की कि इसको देश की संरक्षित इमारतों में शामिल किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देश के कौन-कौन महान सपूत तिलक पुस्तकालय पहुंचे थे। पुस्तकालय में कौन-कौन सी पुस्तकें रखी हुई हैं। इन तमाम बातों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया था।